किसानों की डेढ़ साल पुरानी समस्या का तहसीलदार निकिता तिवारी ने किया निराकरण,नहर से खेत तक पानी निकासी के लिए डलवाए पाइप
दो जेसीबी, पुलिस अमले को लेकर पहुंची तहसीलदार निकिता तिवारी
India city news.com
(बरेली से रोहित चौधरी की रिपोर्ट)
रायसेन जिले के बरेली तहसील से महज 8 किलोमीटर दूर ग्राम भौडिया मैं सैकड़ों किसान डेढ़ साल से अपनी समस्याओं को लेकर चक्कर लगा रहे थे सीएम हेल्पलाइन पर भी किसानों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी बारना विभाग की माइनर नहर से खेत तक जाने वाले पानी को एक व्यक्ति द्वारा रोक दिया गया जिस कारण कई किसानों के खेत तक नहर से पानी नहीं पहुंच पा रहा था
लेकिन डेढ़ साल से किसानों की समस्या का हल नहीं हुआ पूर्व में रहे तहसीलदार नायब तहसीलदार एवं वारना के अधिकारियों ने इस पूरे मामले में अपनी रुचि नहीं दिखाई नतीजा यह रहा कि किसान परेशान होते रहे वर्तमान में तहसीलदार निकिता तिवारी ने जैसे ही तहसीलदार पदभार ग्रहण किया वैसे ही सीएम हेल्पलाइन मैं दर्ज भौडिया की शिकायत को गंभीरता से लिया और गुरूवार को तहसीलदार निकिता तिवारी एवं थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू सहित राजस्व पुलिस अमले के साथ मौके का निरीक्षण किया और जिस व्यक्ति द्वारा किसानों के खेतों तक जाने वाले पानी को रोका गया उस व्यक्ति से तहसीलदार ने बात कर आपसी समन्वय बनाकर सख्ती के साथ माईनर नहर से किसानों के खेत तक पाइप डलवाए इस बीच वाद-विवाद की स्थिति भी हुई लेकिन प्रशासन पूरी तरह सकते दिखाई दिया | दो जेसीबी द्वारा अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया जब तक नहर से किसानों के खेत तक पाइप नहीं डाले जब तक तहसीलदार तिवारी मौके पर मौजूद रही |

यह है पूरा मामला -----

ग्राम भौडिया के सैकड़ों किसानों का नेशनल हाईवे 45 से क्रश हुई माइनर नहर से कुलापे के माध्यम से पानी खेत में पहुंचता है इस बीच एक व्यक्ति द्वारा ढाबा बनाकर मिट्टी से बरहा को बंद कर दिया और ऊपर ढंबा बना लिया जिस कारण सैकड़ों किसानों के खेत मैं नहर माइनर से पानी नहीं पहुंच पा रहा था किसानों ने सैकड़ों बार सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की मोइना जांच करने अधिकारी पहुंच जाते थे लेकिन कार्रवाई कोई नहीं करता था वर्तमान तहसीलदार निकिता तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेकर राजस्व अमले के साथ थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू की मौजूदगी में ढावा के सामने से अतिक्रमण हटाकर माइनर नहर से खेत तक पाइप डलवाए नतीजा यह रहा कि किसानों को खेत तक पानी पहुंच गया हो और किसानो की डेढ़ साल पुरानी समस्या का कुछ घंटों में ही निराकरण हो गया |

इनका कहना है

ग्राम भौडिया के किसानों की पूर्व में लंबित शिकायत पर आज राजस्व पुलिस द्वारा मौके पर जाकर कार्रवाई की गई माइनर नहर से खेत तक जाने वाले कुलापे पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर किसानों के खेत तक पानी निकासी के लिए पाइप डलवाए गए जिससे किसानों के खेत तक नहर से पानी पहुंचना शुरू हुआ है

निकिता तिवारी, तहसीलदार बरेली

न्यूज़ सोर्स : Rohit