India city news.com
(राजगढ़ से तनवीर वारसी की रिपोर्ट )
राजगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर कागज़ों को टटोलते पिता पुत्र दोहरी मार के शिकार है, इनका आरोप है कि इन्होंने अपने परिवार का सहारा बनी अपनी ही बहू की नोकरी गवाने के साथ ही हज़ारो रुपये ADM के नाम पर रिश्वत में दे दिए ,अब नोकरी गवा चुके पिता पुत्र रिश्वत खोर बाबू पर कार्यवाही के लिए चक्कर काट रहे है।मामला एक आंगनवाड़ी में नोकरी का है जहां पीड़ितो ने बताया कि,उनके परिवार की महिला की आंगनवाड़ी में सहायिका के पद पर नौकरी 2021में लगी थी ,और उसमें साढ़े तीन माह नौकरी भी की,लेकिन उसमे किसी ने अपर कलेक्टर के यंहा आपत्ति लगा दी।उस समय एडीएम राजगढ़ के पास पदस्थ बाबू अजय नकवाल ने मुझसे कहा कि 70 हज़ार रुपये दे दो तुम्हारा काम हो जाएगा, उक्त मामले की शिकायत मेने कलेक्टर से की है,लेकिन हमारी कोई सुनवाई नही की जा रही है,हम इसी तरह से दफ़्तरों के चक्कर लगा रहे है,नौकरी भी चली गई और पैसे भी चले गए।
वही उक्त मामले मे जांचकर्ता महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि,उक्त मामले से सम्बंधित शिकायती आवेदन की जांच मेरे पास आई है,जिसमे आंगनवाड़ी से नियुक्ति से सम्बंधित मामला है और सहायक ग्रैड 3 के एक बाबु पर पैसों की मांग के गंभीर आरोप भी लगाए गए है,जिसकी जांच की जा रही है।

न्यूज़ सोर्स : Icn