कलेक्टर ने कसा शिकंजा, 10 इंजीनियरों को शोकाज नोटिस
India city news.com
रायसेन।कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत आवंटित कलस्टरों में लक्ष्य अनुरूप कार्य नहीं करने, शासकीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर 10 उप यंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सभी संबंधितों को तीन दिवस में कारण बताओ सूचना पत्र का लिखित जबाव पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।कलेक्टर श्री दुबे द्वारा बेगमगंज जनपद के तहत संविदा उपयंत्री मनोज राय और ,आरएल मण्डरई, बाड़ी जनपद के तहत उपयंत्री अंकित मेवाड़ा, सुश्री आरती गौतम तथा संविदा उपयंत्री दीपक त्रिपाठी, उदयपुरा जनपद के तहत उपयंत्री बिहारीलाल अहिरवार, संविदा उपयंत्री आदित्य स्वामी तथा सुनील गुप्ता, सिलवानी जनपद के संविदा उपयंत्री महेन्द्र श्रीवास्तव एवं औबेदुल्लागंज जनपद के संविदा उपयंत्री सुमित प्रताप सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सभी संबंधित उपयंत्रियों एवं संविदा उपयंत्रियों को स्वच्छत भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत उन्हें आवंटित कलस्टर में वित्तीय वर्ष 2021-22 का वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध 10 माह व्यतीत हो जाने के बाद भी संतोषजनक प्रगति नहीं होने तथा राज्य एवं जिला स्तर से दिशा-निर्देशों के उपरांत भी लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।