जय हो सरकारी सिस्टम की, सड़क पर बना दिया PM आवास
जय हो सिस्टम की, सड़क पर बना दिया PM आवास
India city news.com
रायसेन जिले के उदयपुरा के वार्ड में नेशनल हाईवे को जोड़ने वाले मोड़ पर ही एक प्रधानमंत्री आवास बनाकर आम रास्ते को ही बंद कर दिया गया है । रास्ता बंद होने से वाहन एवं पैदल यात्री नहीं निकल पा रहे हैं वार्ड वासियों ने नगर परिषद तहसीलदार से लगाकर जिला कलेक्टर और कमिश्नर भोपाल सहित पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री को भी दिया आवेदन लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई
हाई कोर्ट द्वारा सरकारी भूमि (गोहे)को निकालने के लिए मध्य प्रदेश सरकार को आदेशित किया गया है वही एक और रायसेन जिले के उदयपुरा में नेशनल हाईवे 12 के नजदीक सरकारी भूमि पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है एवं कृषि भूमि पर नगर परिषद द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया है हैं जिसके कारण प्रधानमंत्री सड़क को प्रधानमंत्री आवास के द्वारा निर्माण कराकर बंद कर दिया है जिससे उदयपुरा के वार्ड क्रमांक पांच के निवासियों को नेशनल हाईवे तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण वार्ड वासियों ने 29-11 -2021 को कलेक्टर रायसेन के नाम तहसीलदार उदयपुरा को आवेदन दिया था कार्रवाई नहीं होने पर पुणे 7 -12- 2021 को कलेक्टर रायसेन को जनसुनवाई के द्वारा आवेदन दिया गया । और 7-12- 2021 को कमिश्नर भोपाल को जनसुनवाई द्वारा आवेदन दिया गया जिससे कमिश्नर भोपाल ने जिला कलेक्टर रायसेन को कार्रवाई के लिए लिखा उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर 8-2-2022 को जनसुनवाई में कलेक्टर रायसेन को पुनः आवेदन दिया गया और 15-2-2022 को कमिश्नर भोपाल को पुनः आवेदन वार्ड वासियों द्वारा दिया गया लेकिन आज दिनांक कोई कार्रवाई नहीं की गई है । वही वार्ड वासियों द्वारा आवेदन पर आवेदन दिए जा रहे हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर कोई भी प्रशासन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं । प्रधानमंत्री सड़क पर प्रधानमंत्री आवास बनाकर वार्ड वासियों को नेशनल हाईवे 12 तक पहुंचने में परेशानी हो रही है । इस संबंध में जब मीडिया द्वारा कलेक्टर रायसेन से बात की गई तो उनके द्वारा कार्रवाई के लिए जिला सीईओ एवं एसडीएम बरेली को आदेशित किया गया है कि घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर कारवाई की जाए जिससे कि वार्ड वासियों को प्रधानमंत्री सड़क के द्वारा नेशनल हाईवे 12 तक पहुंचने में आसानी हो सके ।