रायसेन सांची विधानसभा की इस पंचायत ने रचा नया इतिहास जिले में पहली बार पूरी पंचायत महिलाओं के हबाले
India city news.com

(राजकिशोर सोनी)


रायसेन सांची विधानसभा की पंचायत सिरसौदा ने नया इतिहास रचा है जिले में पहली बार पूरी पंचायत निर्विरोध और महिलाओं के हवाले कर दी है। जिले की एक मात्र ऐसी पंचायत है यहां पर सरपंच से लेकर सभी 17 पंच महिलाएं बनी है पंचायत के लोगों ने समन्वय और संगठन की मिसाल पेश करते हुए एकमत होकर पंचायत की सरपंच सहित सभी पंच पदों पर केवल एक-एक और वो भी महिलाओं के आवेदन जमा किए, जिससे यह बड़ी उपलब्धि पंचायत को हासिल हुई। सिरसौदा गांव से 39 साल की कुमकुम लोधी को निर्विरोध सरपंच चुना गया है जो स्नातक तक की पढ़ी लिखी है वर्तमान में उनके पति जीवन सिंह लोधी सरपंच हैं जिन्होंने ग्राम पंचायत में कई विकास कार्य किए हैं यही कारण है कि ग्राम पंचायत की सीट अनारक्षित महिला होने के बाद भी ओबीसी वर्ग से ताल्लुक रखने वाले वर्तमान सरपंच के परिवार को ही फिर से सरपंची की कमान गांव के लोगों ने सौंपी है सरपंच निर्वाचित हुई कुमकुम लोधी का कहना है कि वे भी अपने पति की तरह ही ग्राम पंचायत के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी मैं अपनी साथी पंच महिलाओं को लेकर ग्राम पंचायत के विकास के लिए कई योजनाओं की तैयारी करवा कर उन्हें शासन से स्वीकृति भी करा लाएगी।
मुख्यमंत्री की मंशानुरूप 12 लाख रुपए पुरस्कार के रूप में मिलेंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसी पंचायतों को 'समरस पंचायत’ की संज्ञा दी है।

न्यूज़ सोर्स : Icn