India city news.com
रायसेन जिले के अम्बाडी में पेयजल समस्या से जूझ रहीं महिलाओं ने खाली बर्तन लेकर ग्राम पंचायत कार्यालय का घेराव कर दिया। जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी दी है। रायसेन जिले के सांची विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत अम्बाड़ी में ग्रामवासियों को पेयजल की समस्या से 4 दिन से अधिक समय से जूझना पड़ रहा है और पीने व अन्य उपयोग के लिए पानी एक किलोमीटर दूर से लाने को मजबूर हैं। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
गौरतलब है कि नल चलाने वाले कर्मचारी का वेतन नहीं मिलने से नल चलाना बंद कर दिया जिससे पूरे गांव में पानी के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है और यहां वहां पानी की एक-एक बूंद के लिए भटकना पड़ रहा है मैं इस मामले में सचिव एवं जिम्मेदार अधिकारी ने उदासीनता बरत रहे हैं।वहीं नाराज महिलाओं ने खाली बर्तन लेकर ग्राम पंचायत पहुंचकर कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की और पानी की मांग को लेकर विरोध जताया।
जैसे-जैसे अप्रैल माह के दिन आगे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे जल संकट गहराने लगा है। हैंडपंप बंद हो रहे हैं और बोर भी काम नहीं कर रहे हैं।

न्यूज़ सोर्स : Icn