India city news.com
(राजकिशोर सोनी)
श्री अमरनाथ सेवा समिति रायसेन के तत्वाधान में नगर रायसेन दशहरा मैदान पर दिनांक 03.04.2022 से 09.04.2022 तक शिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। शिवपुराण कथा का वाचन पंडित श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा किया जावेगा। उक्त कथा में नगर रायसेन के अतिरिक्त आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में जनसमुदाय के उपस्थिति होने की संभावना है। सुविधा के लिये कोतवाली पुलिस द्वारा निम्नांकित पार्किंग स्थल बनाये गये हैं, जहां पर श्रृद्धालु अपने अपने वाहन सुविधानुसार पार्क कर सकते हैं-
1- सागर की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था-
सागर तरफ से आने वाले ट्रक, बस, ट्रैक्टर ट्राली आदि भारी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पोल फैक्ट्री ग्राउण्ड रायसेन पर रहेगी। इसके अतिरिक्त मीडियम वाहन जैसे कार आदि की पार्किंग व्यवस्था कन्या स्कूल सागर रोड पर रहेगी।
2- दरगाह तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किग व्यवस्था -
दरगाह तरफ से आने वाले ट्रक, बस, ट्रैक्टर ट्राली आदि भारी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था इंडियन रिसोर्ट के पास मैदान में रहेगी। इसके अतिरिक्त मीडियम वाहन जैसे कार आदि की पार्किंग व्यवस्था मनोज यादव का खेत, किला रोड के सामने रहेगी।
3- सांची एवं भोपाल बायपास की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किग व्यवस्था -
सांची एवं भोपाल बायपास की तरफ से आने वाले ट्रक, बस,ट्रैक्टर ट्राली आदि भारी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था गोपालपुर तिराहे के पास रहेगी। इसके अतिरिक्त मीडियम वाहन जैसे कार आदि की पार्किंग व्यवस्था टपरिया ढाबे के पीछे गोपालपुर तिराहे के पास रहेगी।
4- मोटर साईकिल पार्किंग व्यवस्था -
मोटर साईकिल पार्किंग व्यवस्था रामलीला मैदान रायसेन में रहेगी, जहां पर समस्त मोटर साईकिल चालक अपने वाहन पार्क कर सकते हैं।
सभी पार्किंग स्थलों पर टेंट, पीने का पानी, अनाउंसमेंट सिस्टम होगा। रायसेन पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि सभी लोग उक्त निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही अपना वाहन पार्क करें। शहर में रोड किनारे कोई भी वाहन खडा न करें, नहीं तो संबंधित के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। चोरों एवं जेब कतरों से सावधान रहें, कीमती सामान अथवा वस्तु अपने साथ न लायें।
उपरोक्त सभी पार्किंग स्थलों पर ऑटो रिक्शा वाले उपलब्ध रहेंगे, जो सागर रोड तरफ वालों को कन्या स्कूल तक, सांची तरफ वालों को महामाया चौक तक एवं दरगाह की ओर से आने वाले व्यक्तियों को गल्ला मंडी के सामने तक लायेंगे।

न्यूज़ सोर्स : Icn