सिंचाई मोटर चोरी करने वाले 02 आरोपी गोहरगंज पुलिस हत्थे चढ़े चोरी के दो मामलों का खुलासा
India city news.com
    रायसेन पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाह वाल  तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीना के कुशल नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में जिला रायसेन में हत्या,लूट ,नकबजनी ,चोरी जैसी बड़ी बड़ी वारदातों का पर्दाफाश काफी कम समय में रायसेन पुलिस द्वारा किया जा रहा है ।
इसी क्रम में थाना गोहरगंज अंतर्गत ग्राम पांजरा से खेत के कुएं तथा नाले में डली दो  अलग-अलग चोरी के मामले जिसमें की 
  दिनांक 16 फरवरी को फरियादी चोखे लाल गौर ग्राम झंजई पांजरा ने थाने पर रिपोर्ट किया कि 14 फरवरी की रात्रि में मेरे खेत के कुएं में डली जलपरी 3 hp मोटर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं रिपोर्ट पर थाना गोहरगंज में अपराध क्रमांक 27/22 धारा 379 आईपीसी दर्ज किया गया तथा इसी प्रकार फरियादी लालाराम रायसिक निवासी ग्राम पांजरा ने थाने पर रिपोर्ट किया कि 15 फरवरी की रात्रि में मेरे घर के बगल में बने नाले में मेरी स्टील बॉडी जलपरी मोटर डली हुई थी जिसे कोई अज्ञात चोर रात्रि में नाले से निकालकर चुरा कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध 28/22 धारा 379 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लिया गया ।      लगातार चोरी की इन दो घटनाओं का खुलासा करना पुलिस के लिए चैलेंज बना हुआ था । 
पुलिस कप्तान रायसेन द्वारा लगातार दो दिन में दो चोरी की वारदातों को देखते हुए  गोहरगंज थाना प्रभारी आरके चौधरी को चोरों की तलाश हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए थे दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गोहरगंज पुलिस  स्टाफ टीम द्वारा काफी प्रयासों के चलते मोटर चोरी करने वाले आरोपियो  की सघन तलाश व पूछताछ ग्राम पांजरा तथा आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की गई तथा इस प्रवृत्ति के लोगों को निशाने पर लिया गया शंका  गहराने पर संदेही आरोपी बबलू पिता लालाराम राय सिख निवासी ग्राम पांजरा तथा पिन्द्रा पिता संजय राय सिख निवासी ग्राम वीरान पिपरिया  थाना गोहरगंज से सख्ती से पूछताछ की गई जिन्होंने लगातार चोरी की दोनों वारदातों का करना मोटर चोरी करना स्वीकार किया मोटर चोरी के आरोपी गणों पिंद्रा तथा बबलू रायशिक को गिरफ्तार कर पांजरा के क्रेशर के पीछे तथा आरोपी के घर के पास से चोरी गई दोनों जलपरी मोटर कीमती करीबन ₹15000  छुपा कर बेचने के लिए रखना बताने पर  आरोपियों से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है आरोपीयो को आज माननीय न्यायालय गोहरगंज पेश किया जावेगा

लगातार हुई इन दो घटनाओं  कुएं तथा नाले में से सिंचाई मोटर चोरी की वारदातो का खुलासा करने में अनुविभागीय अधिकारी औबेदुल्लागंज श्री मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक  आर के चौधरी, टीम में शामिल सहायक उप निरीक्षक  रमेश बामने , प्रधान आरक्षक राम मनोहर बोहरे,आरक्षक बृजेश, जितेंद्र, दिलीप तथा संजीव  के द्वारा काफी प्रयासों के उपरांत आरोपीयो को गिरफ्तार कर दोनों मामलों में चोरी गई सिंचाई जलपरी 02 मोटरें  तथा केबिल बरामद  करने में सफलता प्राप्त की है ।
 पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है ।

न्यूज़ सोर्स : Police