India city news.com
1858 में दिल्ली पर पूरी तरह कब्जे के बाद अंग्रेजों को कानून बनाने में तकरीबन तीन साल लग गए।
1861 में यह कानून बना और नाम दिया गया ताज-ए-रात-ए हिंद यानी इंडियन पीनल कोड(आईपीसी)
अंग्रेजों ने आईपीसी बनाने के साथ ही दिल्ली में पांच थाने बनाये।
कोतवाली,सदर बाजार,सब्जीमंडी,महरौल और मुंडका
इस सिस्टम के तहत पहली एफआईआर 18 अक्टूबर 1861 में सब्जीमंडी थाने में दर्ज हुई।
जो कि कटरा शीशमहल निवासी मयुद्दीन पुत्र मुहम्मद यार खान ने दर्ज कराई।
जिसके मुताबिक 17 अक्टूबर को इनके घर से तीन डेगचे,तीन डेगची,एक कटोरा,एक हुक्का, और औरतों के 45 आने कीमत के कपडे चोरी हो गये थे।
सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियो को बधाई ।

सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियो को बधाई । *सज्जन सिहं दादा की वाल से* *23 अप्रैल की फेसबुक पोस्ट। फोटो 1982 का है*

न्यूज़ सोर्स : Ssc