INDIACITYNEWS.COM 
रायसेन जिले की सांची पुलिस ने नगर से चार किलोमीटर दूर स्थित ग्राम गुलगांव तथा आमखेड़ा के जंगल में कच्ची शराब का जखीरा पकड़ा तथा प्रकरण दर्ज किया।


SDOP अनीता प्रभा शर्मा के नेतृत्व में  गुलगांव के आसपास एवं आमखेड़ा के आसपास शराब माफिया कच्ची शराब उतार कर बेधड़क ग्रामीणों को शराब परोस रहे थे जिससे जहां लोगों के जीवन से खिलवाड़ चल रहा था वहीं लोगों के घर उजड़ रहे थे इसी शराब माफिया की सक्रियता एवं लोगों को बेधड़क शराब परोसने से घरों की महिलाओं को खासी परेशानी उठानी पड़ रही थी इस से लोगों के घर उजड़ने की कगार पर पहुंच गए थे तब ग्रामीण महिलाओं को आगे आना पड़ा ।

तथा शराब माफिया के विरुद्ध आवाज उठानी पड़ी महिलाओं ने सांची थाना पहुंचकर अवैध कच्ची शराब से अवगत कराया । SDOP अनिता प्रभा शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपनी टीम बनाई एवं आबकारी विभाग को भी सूचना दी गई तब आबकारी विभाग एवं सांची पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाया तथा उन क्षेत्रों की घेराबंदी की जहा कच्ची शराब उतारी जाती है तब पुलिस एवं आबकारी अमले के हत्थे गुलगांव क्षेत्र एवं आमखेड़ा क्षेत्र में दबिश दी इस दौरान चार लोगों को कच्ची शराब उतारते हिरासत में लिया एवं मौके से 20 लीटर कच्ची शराब तथा 2000 लीटर लहन नष्ट किया गया। एवं चार लोगों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। कच्ची शराब पकड़ने में दल में शामिल थाना प्रभारी अमरसिंह निगम आबकारी उपनिरीक्षक शरद मिश्रा आर,गगन शर्मा सत्येन्द्र लोधी शिवराज रघुवंशी प्र आ केदार सिंह सउनि राजू यादव की अहम भूमिका रही।

न्यूज़ सोर्स : Police