(रायसेन से सत्येंद्र जोशी की रिपोर्ट )
India city news.com
जिला क्रिकेट संघ रायसेन के अध्यक्ष मुदित शेजवार ने आज प्रेस वार्ता में कहा कि क्रिकेट संघ ने लक्ष्य लिया है कि आगामी 1 वर्ष में जिले से डिवीजन स्तर पर कम से कम एक खिलाड़ी को खेलने के लिए तैयार किया जाए। वहीं आगामी 3 वर्षों में रायसेन जिले से कम से कम एक खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता में खेल सके ऐसे प्रयास किए जाएंगे।

रायसेन। जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने को लेकर आज जिला क्रिकेट संघ द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इसमें अध्यक्ष मुदित शेजवार ने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि जिला क्रिकेट संघ का यह प्रयास रहेगा कि भोपाल से रायसेन की दूरी मात्र 40 किलोमीटर है, इस मान से रायसेन में अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान हो। जिससे रायसेन जिले का विकास तो होगा ही साथ ही शहर का व्यापार बढ़ जाएगा। भले ही इस काम में कितने ही साल लग जाएं। प्रयास होंगे तो निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी।
श्री शेजवार ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ की सोच है कि ग्रामीण क्षेत्र से युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता लाना। तथा जिले से राज्य स्तरीय खेल के लिए कम से कम एक खिलाड़ी का चयन करना। हमारा सोच ही नहीं हमारा प्रथम प्रयास रहेगा कि मई माह में जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-19 के लिए 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रयास होगा कि अधिक से अधिक संख्या में नए क्रिकेटर क्रिकेट की बारीकियां सीख सकें। इस शिविर में भोपाल से क्रिकेट कोच की सेवाएं ली जाएंगी। जिला क्रिकेट संघ की टीम में चयनित होने वाले खिलाड़ियों के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। जिसमें खिलाड़ियों से न्यूनतम मासिक फीस लेने, कोच की नियुक्ति नियमित प्रैक्टिस के लिए मैदान, और नेट उपलब्ध कराने के बारे में आपस में चर्चा कर निर्णय लिए जाएं। जिला क्रिकेट संघ में जिले के समस्त स्थानों की क्रिकेट टीमों को एंपेनल्ड करना। जिसमें जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को अच्छे स्तर पर खेलने के मौके मिल सके। जिला क्रिकेट संघ का लक्ष्य रहेगा कि आगामी 1 वर्ष में जिले से डिवीजन स्तर पर कम से कम एक खिलाड़ी खेले। इसी तरह आगामी 3 वर्षों में रायसेन जिले से कम से कम एक खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता में खेल सके।इस अवसर पर संघ के सचिव अजहर कुरेशी भी मौजूद थे।

जिला क्रिकेट संघ की भविष्य को लेकर कार्य योजना

जिला क्रिकेट संघ द्वारा आगामी 1 वर्ष की कार्य योजना पर कार्य किया जाएगा। जिसमें एक राज्य स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता कराई जाएगी। जिला क्रिकेट संघ द्वारा प्रारंभ की जाने वाली क्रिकेट गतिविधियों के लिए चयनित स्थान खेल स्टेडियम में या अन्य दूसरे मैदान पर के लिए आवश्यक अधिकारियों के साथ मीटिंग कर नेट और मैदान में खेलने की व्यवस्था करना इसके बाद जिले की सक्रिय टीमों को जिला क्रिकेट संघ में एंपैनल करना। जिले के जिन स्थानों पर क्रिकेट गतिविधियां संचालित नहीं है वहां क्रिकेट टीमों का निर्माण कर क्रिकेट गतिविधियां प्रारंभ करना। रायसेन और जिले के अन्य सभी क्रिकेट क्लबों और उनके खिलाड़ियों को संस्था में रजिस्टर्ड करना। जिला मुख्यालय रायसेन और सिलवानी में किसी शासकीय मैदान को क्रिकेट मैदान के रूप में अधिकृत करवाना दोनों मैदानों में नेट और रोलर की व्यवस्था करना मई के महीने में रायसेन में जिला स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करना। मई में अंडर-19 के लिए 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जिले में महिला और ब्लाइंड क्रिकेट तारों की खोज करना जिला क्रिकेट संघ द्वारा प्रारंभ में जिला मुख्यालय पर क्रिकेट टीम चयनित करना जिसमें जूनियर और सीनियर दोनों आयु के खिलाड़ियों को शामिल करना जिससे क्रिकेट की गतिविधियां जल्द से जल्द प्रारंभ हो सके इसके अलावा भी कई योजनाओं पर जिला क्रिकेट संघ ने कार्य योजना बनाई है जिस पर तैयारियां शुरू हो गई है कुल मिलाकर रायसेन जिले का विकास हो खेलों में युवाओं कि अधिक से अधिक भागीदारी हो श्री शेजवार ने बताया कि रायसेन जिले में महिलाओं को अधिक से अधिक खेलों के प्रति जोड़ना। यह भी हमारी प्राथमिकता रहेगी। बच्चियों को खेल गतिविधियों में आगे लाया जाए।

न्यूज़ सोर्स : Icn