दैनिक रेल यात्रियों हेतु ट्रेनों के ठहराव की सुविधा पुनः प्रारंभ करने की मांग उठी (सांची से देवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट)
दैनिक रेल यात्रियों हेतु ट्रेनों के ठहराव की सुविधा पुनः प्रारंभ करने की मांग उठी
(सांची से देवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट)
India city news.com
रेलवे अपडाउनर्स प्रोग्रेसिव बेल्फेयर एसोसिएशन ने दैनिक रेल यात्रियों हेतु ट्रेनों के ठहराव की सुविधा पुनः प्रारंभ करने की मांग की है। इस सम्बंध में एक ज्ञापनमंडल रेल प्रवन्धक को सौंपा है।
कोरोना महामारी के कारण गत वर्ष मार्च से सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन लगा था जो कि २ से ३ माह तक रहा, गत वर्ष 25 मार्च से रेलों एवं अन्य परिवहन साधनों का परिचालन बंद हो गया था। इस परिचालन के बंद होने से देश के करोड़ों लोगों की तरह हमारे क्षेत्र साँची जो कि विश्व धरोहर के साथ एक पर्यटक स्थल भी है। जहाँ देश विदेश से पर्यटक भ्रमण करने आते है । (साँची भोपाल-विदिशा-साँची भोपाल) भी हजारों लोगो का रोजगार, शिक्षा एवं व्यवसाय भी प्रभावित हुआ था। समय के साथ कुछ बन्धनों के साथ रेल सहित समस्त आवागमन साधनों का परिचालन पुनः प्रारंभ हुआ और क्रमशः बंधन भी शिथिल होते गए, इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा हुई। किन्तु एक बहुत बड़ा वर्ग (मजदूर वर्ग, निम्न आय वर्ग, मध्यम वर्ग), जो कि दैनिक आवागमन (शिक्षा, रोजगार एवं व्यवसाय हेतु) के लिए रेलों पर निर्भर था, उसको मासिक सीजन टिकट" से यात्रा से वंचित रखा गया। फिर परिस्थितियों सामान्य होने की ओर अग्रसर ही थी, कि तभी कोरोना की दूसरी लहर ने फिर देश को लॉक डाउन/कोरोना कर्फ्यू की ओर धकेल दिया । कोरोना महामारी की इन विषम परिस्थितियों में विगत 22 माह से भी अधिक समय से जन जीवन सामान्य नहीं हो पाया है। इन विषम परिस्थितियों से सर्वाधिक प्रभावित मजदूर वर्ग, निम्न आय वर्ग व मध्यम वर्ग हुआ है। महोदय पूरे प्रदेश के अधिकांशतः छोटे शहर, कस्बे व गाँव की जनसंख्या रोजगार के अवसरों हेतु बड़े शहरों व महानगरों पर निर्भर करती है। किन्तु इस महामारी के कारण गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगभग २ माह तक उनमें से अधिकांशतः को अपने घरो में बंद रह कर आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ा है।