TI जगदीश सिंह सिद्धू ने किया रक्तदान, रायसेन जिले की पुलिस लगातार कर रही जनहितैषी कार्य,
TI जगदीश सिंह सिद्धू ने किया रक्तदान,
रायसेन जिले की पुलिस लगातार कर रही जनहितैषी कार्य,
(बरेली से रोहित चौधरी की रिपोर्ट)
India city news.com
कुछ सालों पहले दो दोस्तों की सड़क हादसे में एक साथ मृत्यु हो गई थी लेकिन दोस्ती का साथ ऐसे नहीं टूटा आज इन मृतक दो लोगों के सभी दोस्त एक साथ मिलकर इनकी स्मृति के दिन प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं और सैकड़ों लोगों की रक्तदान से जान बचाने का प्रयास करते हैं......... दोस्ती की अनोखी मिसाल बहुत कम ही देखने को मिलती है दुनिया से अलविदा होने के बाद भी इन दो दोस्तों का साथ नहीं छूटा
रायसेन जिले के बरेली प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्व.अभिषेक राजपूत एवं स्व.पवन राजपूत की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन थाना ग्राउंड बरेली में किया गया इस बीच सबसे पहले बरेली थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू ने शिविर में पहुँचकर रक्तदान किया थाना प्रभारी ने बताया कि हमारे रक्त से किसी की जिंदगी बच सकती है इसलिए समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए जिससे किसी की जिंदगी बस सके हमारा रक्त किसी के काम आ सके रक्तदान महादान होता है इस बीच रक्तदान करने में युवाओं में उत्साह और जोश भी देखा गया | स्वर्गीय अभिषेक और पवन के मित्रों द्वारा यह शिविर प्रत्येक वर्ष उनकी स्मृतियों को ताजा करने के लिए लगाया जाता है जिससे हजारों लोगों की जान भी बचती है |