20 किलो का रतालू और MLA साहब की बधाई, उमड़ रही भीड़
20 किलो का रतालू और MLA साहब की बधाई, उमड़ रही भीड़
(बेगमगंज से शरद शर्मा की खास रिपोर्ट)
India city news.com
रायसेन जिले के बेगमगंज व्यवहारिक तौर पर किसानों द्वारा उगाए जाने वाला रतालू ढाई सौ ग्राम आधा किलो का निकलता है ज्यादा से ज्यादा 1 किलो वजन का मार्केट में देखा जाता है लेकिन प्रकृति के बदलाव का असर अब यह होने लगा है कि 20 किलो वजन तक का रतालू निकलने से लोग उसे देखने पहुंच रहे हैं।नगर के माला फाटक निवासी डालचंद कुशवाहा पुत्र हर प्रसाद कुशवाहा जो सब्जी उत्पादन का काम करते हैं उनके कछवाड़े में रतालू भी उपजाए जाते हैं जो ढाई सौ ग्राम से लेकर 1 किलो तक की निकलते हैं लेकिन एक रतालू उनके कछवाड़े में निकला जो बहुत बड़ा था जब उसे तोला गया है तो उसका वजन 20 किलो है जब जानकारी लोगों को लगी तो अन्य किसान और लोग जिज्ञासा वश उक्त रतालू को देखने पहुंचने लगे। जानकार इसे प्रकृति के बदलाव का असर बता रहे हैं।
उद्यान अधिकारी आर एस शर्मा का कहना है कि यदि नवीन तकनीक से रतालू की फसल ली जाए तो 5 किलो तक के रतालू निकल सकते हैं। 20 किलो का रतालू पहली बार सुनने को मिला है। जब इस तरह की रतालू की जानकारी क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह को मिली तो उन्होंने किसान को अच्छी उपज के लिए बधाई दी है।