India city news.com
रायसेन जिले के थाना सुल्तानपुर के तहत गुंदरई टोला के 7 बच्चों ने खेल-खेल में रतनजोत के बीज खाने से उनकी तबीयत बिगड़ गई । बच्चों की हालात ज्यादा खराब होने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर उनका उपचार किया गया। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार राय के मुताबिक अब उनकी तबीयत में फिलहाल सुधार है। इनमें से तीन बच्चों की तबियत में सुधार होने पर शुक्रवार  को सुबह बच्चों के वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया है।4 बच्चों का इलाज चल रहा है।जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने समय रहते उनका उपचार शुरु कर दिया गया था । जिससे बच्चों की हालत में सुधार आ रहा है। परिजनों ने बताया कि सभी बच्चे खेल रहे थे। खेलने के दौरान एक बच्चे ने रतनजोत का बीज खाया, तो उसे अच्छा लगने पर उसने सभी बच्चों को भी रतनजोत का बीज खिला दिया।
रतनजोत के बीज खाते ही उल्टियां शुरू....
रतनजोत के बीच खाने के बाद बच्चों को उल्टियां होना शुरू हो गई और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। पूछने पर बच्चों ने रतनजोत के बीज खाने की बात बताई। तब वे अपने बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए।
 

न्यूज़ सोर्स : Icn