माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 का परीक्षा परिणाम आज दिनांक 29.04.2022 को समय दोपहर 01.00 बजे मण्डल द्वारा घोषित किया गया इस जिले से हाई स्कूल परीक्षा में नियमित छात्र के रूप में सम्मिलित होने बाले बालक 8393 तथा बालिकाऐ 8707 कुल 17100 एवं स्वाध्यायी छात्र के रूप में सम्मिलित होन बाले बालक 1865 तथा बालिकाऐ 1171 कुल 3036 परीक्षार्थियों की संख्या हैं

जिले में उत्तीर्ण परीक्षार्थियां की संख्या बालक 5759 एवं बालिकाऐं 4864 कुल 10623 है । इस प्रकार जिले के नियमित परीक्षार्थियों का कुल प्रतिशत 59.19% बालक 54.63% एवं बालिका 63.58% ) है। जिले में स्वाध्यायी छात्रों का परीक्षा परिणाम 17.23 प्रतिशत रहा है पूरक की पात्रता कुल 1913 बालक / बालिकाओं को प्राप्त हुई है

1.

मध्यप्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं के नाम निम्नानुसार है कु· आस्था शर्मा, संस्था एम.डी. बी. एम. उमावि उदयपुरा (छटवा स्थान) स.क्र.20

2. 3. कुख्याती कौरव, संस्था सेंट थामस हाईस्कूल सिलारीकलॉ उदयपुरा (नवां स्थान) स.क.61 आयुष रघुवशी, संस्था पुष्पा हाईस्कूल सिलवानी (दसवां स्थान) स.क्र.89

राज्य स्तरीय मेरिट में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को छोड़कर, शेष छात्र-छात्राओं में से. जिले की मेरिट सूची में प्रथम तीन स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं के नाम निम्नानुसार है ।

1. 2. कु. नीरजा व्यास, संस्था सेंट थामस हाईस्कूल सिलारीकलॉ (प्रथम स्थान ) कु· मुस्कान लोधी, संस्था वात्सल्य कान्वेंट उमावि. बरेली (द्वितीय स्थान)

3. कु. समीक्षा लोधी, संस्था नवांकुर हाईस्कूल देवरी (द्वितीय स्थान )

4.

कु· महक विश्वकर्मा, संस्था चिल्ड्रन पेरासडाईस हाई स्कूल उदयपुरा (द्वितीय स्थान )

5. 6. कु. कुमकुम ठाकुर, संस्था वात्सल्य कान्वेंट उमावि. बरेली (तृतीय स्थान ) कु· पीहू जैन, संस्था पुष्पा हाईस्कूल सिलवानी ( तृतीय स्थान )

प्रेस विज्ञप्ति

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हायर सेकेण्ड्री स्कूल बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 का परीक्षा परिणाम आज दिनांक 29.04.2022 को समय दोपहर 01.00 बजे मण्डल द्वारा घोषित किया गया । इस जिले से हायर सेकेण्ड्री स्कूल परीक्षा में नियमित छात्र के रूप में सम्मिलित होने वाले बालक 5274तथा बालिकाऐ 5968 कुल 11242 एवं स्वाध्यायी छात्र के रूप में सम्मिलित होन बाले बालक 916 तथा बालिकाऐ 695 कुल 1611 परीक्षार्थियों की संख्या हैं ।

जिले में उत्तीर्ण परीक्षार्थियां की संख्या बालक 4295 एवं बालिकाऐं 5181 कुल 9476 है। इस प्रकार जिले के नियमित परीक्षार्थियों का कुल प्रतिशत 79.15% बालक 75.67% एवं बालिका 82.22% ) है। जिले में स्वाध्यायी छात्रों का परीक्षा परिणाम 37.15 प्रतिशत रहा है। पूरक की पात्रता कुल 1730 बालक / बालिकाओं को प्राप्त हुई है ।

मध्यप्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं के नाम निम्नानुसार है ।

1. 2. कु· वेदिका विश्वकर्मा, वात्सल्य कान्वेंट उमावि बरेली, गणित समूह तीसरा स्थान। हरिओम रघुवंशी, न्यू सर्वोदय उमावि उदयपुरा वाणिज्य समूह, दसवा स्थान ।

3. 4. कु· इमला खान, शास. उत्कृष्ट उमावि उदयपुरा, जीव विज्ञान समूह, ऑठवॉ स्थान। कु. आहूति धाकड़, एम.डी. बी. एम. उमावि. उदयपुरा, जीवविज्ञान समूह, दसवा स्थान

राज्य स्तरीय मेरिट में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को छोड़कर शेष छात्र-छात्राओं में से जिले की मेरिट सूची में प्रथम तीन स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं के नाम निम्नानुसार है

कला समूह

1. अरमान राय, एम.डी. बी. एम. उमावि. उदयपुरा, प्रथम स्थान । कु. सिमरन धाकड़, शास. उत्कृष्ट उमावि उदयपुरा, द्वितीय स्थान ।

2.

विज्ञान समूह

कु. खुशी भार्गव, शास. उत्कृष्ट उमावि उदयपुरा, द्वितीय स्थान । कु. रितिका गुर्जर, एम.पी. कान्वेंट उमावि बाडी, प्रथम स्थान । 1.

3.

2. कु· जया चौकसे शास. उत्कृष्ट उमावि उदयपुरा, प्रथम स्थान

3. 4. कु. प्रियंका लोधी, एम.पी. मेमोरियल उमावि उदयपुरा, द्वितीय स्थान । मोहित कुमार पटेल, सी. एल. आर्य साइंस उमावि मंडीदीप द्वितीय स्थान

5. कुआरती धाकड़, वात्सल्य कान्वेंट उमावि बरेली, तीसरा स्थान ।

6. कु. निधि पाण्डेय, विवेक जागृति उमावि मंडीदीप, तीसरा स्थान ।

वाणिज्य समूह

|

1. अनुज कुमार पंडित, सी.एल. आर्य साइंस उमावि मंडीदीप, प्रथम स्थान कु· अशिका पटेल, रोहित विद्या मंदिर उमावि नूरनगर उदयपुरा, द्वितीय स्थान ।

2.

कृषि संकाय समूह

1.

कु. खुशबू लोधी, शा.बा. उमावि बरेली प्रथम स्थान ।

न्यूज़ सोर्स : Icn