प्लास्टिक पन्नियां रखने पर SDM ने दुकानों का निरीक्षण कर लगाया अर्थदंड
(सिलवानी से शिवम नामदेव की रिपोर्ट)
Indiacitynews.com
राजस्व एवं नगर परिषद  के संयुक्त दल द्वारा गुरुवार को  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  संघमित्रा बौद्ध एवं नगर पालिका अधिकारी  रितु मेहरा के निर्देशन व मौजूदगी में नगर भ्रमण किया गया ।नगर भ्रमण के  दौरान पन्नी विक्रेताओं की दुकानों को चेक किया गया। दुकानों पर 75 एमएम से कम माइ क्रोन की प्लास्टिक पन्नी एवं डिस्पोजल सामग्री जब्त की जाकर ₹100 का जुर्माना प्रतिबंधित प्लास्टिक पन्नी रखने बाले दुकानदारों  पर किया गया।  साथ ही दुकानों के सामने कचरा फैलाने वाले दुकानदारों पर 100- 100 रुपए के जुर्माना के  चालान काटे गए । तथा मास्क का उपयोग न करने वाले दुकानदारों एवं राहगीरों पर भी  जुर्माना किया  गया। नगर में मुख्य सड़क पर दुकानों के सामने गंदगी फैलाने, प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करने तथा बिना मास्क वाले 14 व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई कर 12 सौ  रुपए का  अर्थदंड अधिरोपित किया गया। साथ ही सभी दुकानदारों को प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग ना करने, विक्रय ना करने एवं दुकान के सामने गंदगी न फैलाने तथा मास्क का उपयोग करने की समझाइश  नगर के दुकानदारों राहगीरों तथा आम नागरिकों को दी गई गई। संयुक्त दल के साथ नगर परिषद कर्मचारी चंद्रभान कनौजिया देवेंद्र रघुवंशी भगवान दास विश्वकर्मा रमेश राजोरिया आदि कर्मचारी कार्यवाही में संयुक्त दल के साथ संलग्न रहे।
एसडीएम व सीएमओं ने बताया कि दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि वह  तय मापदण्ड की पोलोथिन का विक्रय तथा उपयोग करे। साथ ही  दुकान से निकलने वाला कचरा डस्ट विन में रखे,  नप के कचरा वाहन में कचरा डाले , सड़क पर गंदगी ना करे आदि के लिए जागरूक किया गया।

न्यूज़ सोर्स : Shivam