दरारों की सड़क भोपाल जबलपुर हाईबे फोरलेन मार्ग
India city news.com
भोपाल से जबलपुर फोर लेन सड़क बनकर तो तैयार हो गयी लेकिन सड़क पर जगह जगह उभर आई दरारे इस निर्माण की पोल खोल रही है । nh 45 ( पहले nh 12 ) सड़क बने महज 6 माह बीते है और जगह जगह से सड़क उखड़ रही है। ऐसे में उखड़ी सड़क से दुर्घटनाओ का अंदेशा बढ़ गया है । अच्छी सड़क बनाने की सरकार की मंशा पर mprdc के अधिकारियों ने पलीता लगा दिया जब हमने इस ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित तब उन्होंने mprdc के अधिकारियों से भोपाल बात की ओर सड़क ठीक करने की बात कही हालांकि सड़क ठेकेदार कम्पनी इस सड़क का 4 साल मेन्टेन्स करेगी
भोपाल से जबलपुर 320 किलोमीटर लम्बे nh 12 पर साल 2011 में फोर लेन रोड बनना स्वीकृत हुआ था तकरीबन 3000 करोड़ रुपये की लागत इस सड़क को बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत की गई थी लेकिन ठेकेदारो के ठेके निरस्त होते गए और 2018 में 5 टुकड़ो में mprdc द्वारा ठेके दिए गए बरेली बायपास से बिनेका तक 60 किलोमीटर रोड का ठेका मिला बृजगोपाल कनष्ट्रक्शन कम्पनी दिल्ली को , अपने निर्माण समय से ही विवादों में रही, इस सी सी सड़क पर घटिया निर्माण का आरोप आम लोग लगाते रहे इस बात से बेखबर mprdc किसी तरह इस रोड निर्माण को पूरा करना चाहती थीं । यही कारण है । कि 6 हुए निर्माण कार्य को ओर रोड डेमेज होने लगी
दरअसल रायसेन जिले में mprdc का कही आफिस नही है पूरा अमला भोपाल में रहता है यही कारण है कि सही तरीके से रोड की मॉनीटिरिंग नही हुई इसलिए रोड का घटिया निर्माण हुआ है। हालांकि रोड को सही करवाने का आश्वासन दिया गया है ओर जहां भी सड़क डेमेज हुई है उसे भी ठीक करवाने की बात अधिकारी कर रहे है।

न्यूज़ सोर्स : Icn