166 करोड़ की लागत से बन रहे सड़क में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही एवं भ्रष्टाचार हाईवे का "मट्टी पलीत" करती निर्माण एजेंसी
166 करोड़ की लागत से बन रहे सड़क में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही एवं भ्रष्टाचार
हाईवे का "मट्टी पलीत" करती निर्माण एजेंसी
( सीहोर से शिवराजसिंह राजपूत की रिपोर्ट)
मध्यप्रदेश के सीहोर कोसमी स्टेट हाईवे चड़ा लापरवाहियों की भेंट स्टेट हाईवे में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही आ रही सामने जहां कच्ची मिट्टी का उपयोग रोड में किया जा रहा है जो धूल बनकर उड़ रही है।
166 करोड़ की लागत से बन रही है सीसी सड़क
जिला मुख्यालय सीहोर-कोसमी हाईवे पर इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें कच्ची मिट्टी इछावर के तालाब से खोदकर रोड में उपयोग की जा रही है जो धूल बनकर उड़ रही है।
जिसके चलते धूल के गुबारों का सामना यहां से गुजरने वाले लोगों को करना पड़ रहा है। इस मार्ग में आवागमन करना अब आसान काम नहीं है। सड़क पर उड़ रही धूल से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। पूरा रोड में ठेकेदार की मनमर्जी चल रही है जहां कई जगहों पर तार लगाए जा रहे हैं कहीं पर तार नहीं लगाए हैं
यानी 166 करोड़ की लागत से बनने जा रहे रोड में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।