Indiacitynews.com
रायसेन।रायसेन जिले में 24 से 31 मार्च तक मनाए गए क्षय सप्ताह का समापन कार्यक्रम कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे की अध्यक्षता में जिला क्षय समिति द्वारा सलामतपुर में आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर दुबे द्वारा क्षय (टीबी) रोग के नियंत्रण एवं उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, सांची बीएमओ सहित मैदानी अमले को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा, जिला क्षय रोग कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रीतिबाला, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सोमन दास भी उपस्थित रहे।
जिला क्षय अधिकारी डॉ प्रीतिबाला सोनकर ने बताया कि विश्व क्षय दिवस 24
से 31 मार्च तक मनाए गए क्षय सप्ताह के तहत जिले में क्षय के रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने संबंधी विभिन्न गतिविधियां संपादित की गईं। रायसेन जिले में शैक्षणिक संस्थाओं, स्वास्थ्य केन्द्रों, ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए लोगों को क्षय रोग के लक्षण, उससे बचाव तथा क्षय रोग के उपचार के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए जिला समन्वयक डॉ आरती गंगवार को कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा शील्ड प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।क्षय सप्ताह के समापन कार्यक्रम में बीएमओ, सीएचओ, लैब टैक्नीशियन सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

न्यूज़ सोर्स : Icn