अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री ने SDM संघमित्रा को किया सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री ने SDM संघमित्रा को किया सम्मानित
(राजकिशोर सोनी)
Indiacitynews.com
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में एसडीएम को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर मेें कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यहां पर कलेक्टर अरविंद कुमार दुवे भी मौजूद रहे। इस दौरान शासकीय कार्यो का उत्कृष्ट संपादन करने पर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी के द्वारा एसडीएम संघमित्रा बौद्व को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान केे प्रति उत्तर में एसडीएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण पर लोगों की यह धारणा है कि जो महिला आर्थिक रूप से सशक्त है वह ही पूर्णत: सशक्त है । यह सत्य नहीं है। सही मायनों में महिला तब ही पूर्णत: सशक्त होगी जब वह अपने स्वयं केए अपने परिवार के और कार्यक्षेत्र में निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हो। महिलाए आलोचनाओं को नजर अंदाज कर अपने निर्णय पर अडिग रह कर कर्तव्य का निर्वाहन करे। कार्यक्रम में जिले भर की एक सौ से अधिक महिलाओं को भी बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया गया ।