India city news.com          

                 रायसेन ।विश्व पुरातात्विक धरोहर संरक्षण दिवस के अवसर पर  राजधानी भोपाल में इतिहास संकलन समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं युग युगीन   रायसेन जिले का इतिहास पुस्तक के लेखक पण्डित राजीव लोचन चौबे का भव्य स्वागत भोज पाल जन कल्याण समिति मध्य प्रदेश के तत्वावधान में 9 मसाला भोपाल हाट में आयोजित कार्यक्रम में राजीव चौबे  को रायसेन जिले का पुरातात्विक वैभव विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं इतिहासकार  रमेश शर्मा ने इतिहास संबंधित ज्ञानवर्धक उद्बोधन दिया समिति के अध्यक्ष शश्याम सुंदर शर्मा ने स्वागत भाषण कर कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का समिति के पदाधिकारियों ने  मुख्य वक्ता राजीव चौबे मुख्य अतिथि रमेश शर्मा वरिष्ठ पत्रकार ,गिरजेश कुशवाहा एडवोकेट कार्यक्रम में उपस्थित हुए।मंचासीन अतिथियों का फूल मालाओं एवं फूलों के गुलदशतों से  भव्य स्वागत  किया।आयोजित कार्यक्रम में किया गया झीलों की नगरी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल  भोज पाल में रायसेन किले पर स्थित सोमेश्वर महादेव धाम की चर्चा की एवं   सोमेश्वर धाम के ताला खोलने के लिए सहयोग करने की बात पूरे जोरशोर से रायसेन जिले वासियों का समर्थन करने का आश्वासन दिया ।त्रिकाल दर्शी ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर सुयश कुलश्रेष्ठ, प्रशांत पांडे संस्कृति सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : Icn