PM के मन की बात में शामिल रायसेन की बिटिया को कलेक्टर अरविंद दुबे ने किया सम्मानित
(राजकिशोर सोनी)
India city news.com
रायसेन।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात में रायसेन जिले की सुल्तानपुर तहसील के ग्राम चौरा कमरौरा निवासी 10वीं की छात्रा भावना सिरशाम के पोस्टकार्ड का उल्लेख किया गया। कलेक्टर श्री अरविंद कुमार दुबे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में छात्रा भावना सिरशाम को सम्मानित किया। साथ ही भावना की मॉ को भी सम्मानित किया। कलेक्टर श्री दुबे ने भावना को टैब भी प्रदान किया, जिससे कि ऑनलाइन स्टडी में सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि भावना ने माता-पिता के साथ ही जिले का भी नाम रौशन किया है।
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश भर से लगभग एक करोड़ से अधिक पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे थे। इनमें से 75 पोस्टकार्ड का चयन हुआ है, जिनमें भावना सिरशाम का पोस्टकार्ड भी शामिल है। भावना सिरशाम, रानी दुर्गावती छात्रावास रायसेन में कक्षा 10वीं में अध्यनरत है। भावना ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को मन की बात कार्यक्रम में पोस्टकार्ड लिखकर बाल बलिदानी शरिश कुमार के विषय में उनके राष्ट्र के प्रति अगाध प्रेम और भावनाओं को उजागर करते हुए उनके बलिदान का उल्लेख किया। भावना द्वारा पोस्टकार्ड में तिरंगे की आउट लाइन की सजावट ने भी प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित किया।

न्यूज़ सोर्स : Manoj malviya