(सतीश मैथिल साँचेत)
Indiacitynews.com
सांचेत क़स्बा सांचेत मे ग्यारसावाद अहमदपुर तिराहा पर नही भरे साइड सोल्डर सड़क में  दुर्घटनाओं का अंदेशा सड़क के रिन्यूवल कोट के महीनों बाद भी इस सड़क किनारे के साईड सोल्डर नहीं भरे जा रहे हैं। इससे कई जगह सड़क जमीन से बेहद ऊंची हो गई है। खतरनाक किनारों से वाहन चालक साईड देने अपने वाहन नीचे नहीं उतार पाते। साथ ही दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी होकर गिरने का खतरा बना रहता है। गौरतलब रहे कि इसी सड़क पर साइड सोल्डर के अभाव में सड़क बनने के बाद दर्जनों लोगों की गाड़िया गिर चुकी हैं, इसके बाद भी सोल्डर नहीं भरे जा रहे। ज्ञात हो सांचेत में इस बाइपास रोड पर काफी आवागमन रहता है। वहीं बेहद तेज गति के वाहन दौड़ते हैं ऐसे में साइड देने वाहन चालकों का उतरना मुश्किल होने से हादसों की सर्वाधिक आशंका बनी रहती हे मंगलवार को एक गाड़ी रोड़ से नीचे उतर गई जिससे गाड़ी चालक को ज्यादा चोट लग जाने से ग्राम सांचेत के सेठ जी वीरेंद्र ट्रेडर्स द्वारा गाड़ी चालक को उठाकर जिला चिकत्सालय पहुंचाया शासन द्वारा रोड़ ठेकेदार को रोड़ का ठेका तो दें दिया जाता हे परन्तु ठेकेदार अपनी मर्जी से अधिकतर काम आधा अधूरा छोड़ कर चल देते हे ओर इससे आम नागरिक को परेशानी का सामना करना पड़ता हे.

न्यूज़ सोर्स : Icn