मानस यात्रा पहुंची नूर नगर सत्संग सभा का हुआ         आयोजन    
India city news.com     
  उदयपुरा( रायसेन )


श्रीरामचरितमानस विद्यापीठ के तत्वाधान में गांव ,गांव पहुंचकर संतों की प्रेरणा से नित्य सत्संग, सेवा ,सुमिरन कार्यक्रम अंतर्गत मान स यात्रा के ग्राम नूरनगर पहुंचने, पर आयोजक परिवार जालम सिंह राजपूत द्वारा विद्वान जनों एवं अतिथियों का स्वागत किया ।कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित सत्संग सभा में अयोध्या कांड के चल रहे मानस प्रसंगों की नर्मदा अंचल के विद्वान हरिदत्त शास्त्री संगीत आचार्य ,नर्मदा प्रसाद रामायणी, सुदामा प्रसाद शास्त्री ,कैलाश दुबे शास्त्री, योगेश पांडे शास्त्री ,द्वारा बड़ी रोचक    एवं      संगीतमय व्याख्या की गई,   मानस चिंतन कार ,कमलेश रघुवंशी निवाड़ी द्वारा भी अपने विचार रखे ,सत्संग सभा में विद्वान जनों द्वारा श्री भरत जी के चरित्र को प्रेम की पराकाष्ठा के साथ प्रेम और स्नेह का आगाद    समुद्र बताया ,आज समाज में सगे भाई भाइयों में संपत्ति को लेकर चल रहे छोटे-छोटे विवादों का माहोल बढ़ रहा है ,यहां तक की संपत्ति के विवाद हिंसा का रूप ले रहे हैं जिससे परिवार विगठन एवं टूट की कगार पर पहुंच चुके, ऐसे समय में श्रीरामचरितमानस में वर्णित श्री राम और भरत के चरित्र का चिंतन मनन ही नहीं बल्कि उनके चरित्र अनुकरण कर समाज में नई सोच विकसित की जा सकती है ।यही जीवन की सार्थकता है ,     मानस यात्रा संयोजक ,अधिवक्ता चतुर नारायण रघुवंशी द्वारा अपने आभार उद्बोधन में बताया कि हमारे धर्म ग्रंथों एवं संतो के अनुभवों पर आधारित वाक्यों पर चलकर हमें घर, परिवार एवं गांव को शिक्षा संस्कार और संस्कृति के भाव से विकसित किए जाने का सतत प्रयास करना है ,नगर के वरिष्ठ एवं राष्ट्रीय कवि गोविंद गोदानी द्वारा मानस आधारित स्वरचित भजन *जब नाम प्रभु का लेता हूं दुख पंछी बन उड़ जाते हैं **का गायन कर श्रोता समाज को भाव विभोर किया क्षेत्र के समाजसेवी यशपाल सिंह राजपूत ,ठाकुर अजय सिंह ,भैया जी शाहपुरा ,राघवेंद्र श्रीवास्तव, लाल सिंह ठाकुर ,संजय श्रीवास्तव, शिव कुमार पचौरी, अनिल मेहरा ,जमुना प्रसाद मेहरा कनीराम धाकड़ ,भरत सिंह राजपूत ,ओंकार सिंह पटेल, लखन राय रामघाट, रामसेवक शर्मा दिखावन ,रामनाथ डूंगरिया ,संजय श्रीवास्तव ,शिव कुमार अधिवक्ता ,विजय सिंह पूर्व शिक्षक ,फूल सिंह धाकड़ ,अरुण कुमार उदैनिया सहित विभिन्न अंचलों से आए हुए सत्संग प्रेमी जनों द्वारा सत्संग श्रवण कर क्षेत्र के सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए की गई मंगल आरती में भाग लेकर, प्रसाद ग्रहण किया ,मानस यात्रा का अगला कार्यक्रम, ओशो जन्मस्थली ग्राम कुछवाड़ा में रविवार को आयोजित किया जाएगा

न्यूज़ सोर्स : Icn