सख्ती दिखाते हुए कब्जाधारियो के कब्जे से SDM सिलबानी ने कराई 17 एकड़ निजी भूमि मुक्त।
SDM ने अतिक्रमण कारियो को किया भूमि से बेदखल।


अतिक्रमण से मुक्त भूमि को किया भूमि स्वामियों के सुपुर्द।
कब्जा की भूमि पर अवैध रुप से बनाई गई 34 हजार ईट भी की गई जब्त।


(शिवम नामदेव)
सिलवानी। दबंग व्यक्तियो के द्वारा निजी भूमि पर किए गए कब्जे को जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम संघमित्रा बौद्ध के द्वारा ना केवल हटाया गया बल्कि कब्जाधारियो को सख्त चेतावनी भी दी गई कि किसी की भूमि पर कब्जा किया तो सख्त कार्रवाही की जाएगी। जानकारी के अनुसार आदिवासी अचंल के पोड़ी गांव में सावित्री बाई पत्नि हुकम गौड़ की 10 एकड़ कृषि भूमि, बाबूलाल आत्मज बड़ेवीर गौड़ की 1 एकड़ भूमि तथा अन्नीलाल पिता हीरालाल गौड़ की 6 एकड़ भूमि पर कतिपय दबंग लोगो के द्वारा कब्जा कर लिया गया था। अनेकेा दफा कहने केे बाद भी कब्जाधारी भूमि पर से कब्जा नही हटा रहे थे। परेशान भूमि स्वामियों के द्वारा इस बात की शिकायत प्रशसनिक अफसरो से किए जाने पर हरकत में आए प्रशासन के द्वारा एसडीएम संघमित्रा बौद्व तथा तहसीलदार लालजी राम वर्मा की मौजूदगी में अमले के द्वारा उक्त भूमि पर कतिपय लोगो के द्वारा किए गए कब्जे को हटा कर वास्तविक भूमि स्वामी को भूमि सुपुर्द की गई।

न्यूज़ सोर्स : Icn