SDM ने स्कूली बच्चों को इलेक्ट्रोनिक गेजेट्स और मोबाइल्स से सप्ताह में एक दिन का E उपवास रखकर अपने से दूर रखने संकल्प दिलाकर की नई पहल

indiacitynews.com

 रायसेन जिले में एक प्रशासनिक अधिकारी ने स्कूलों में पहुंचकर स्कूली बच्चों को इलेक्ट्रोनिक गेजेट्स और मोबाइल्स को सप्ताह में एक दिन का E उपवास रखकर अपने से दूर रखने संकल्प दिलाकर नई पहल की है।  विज्ञान जहां वरदान है बही अभिशाप भी है । सोशल मीडिया का असर दुध मुंहे बच्चे से लेकर ,छात्र छात्राओं पर सबसे अधिक देखा जा रहा है 100 में से 99 छात्रों के पास मोबाइल है जिस पर सोशल मीडिया के तमाम ऐप्स है । रायसेन जिले के बेगमगंज एसडीएम सौरभ मिश्रा
ने नई पहल की है जिसके तहत स्कूलों के लगभग 10 हजार छात्र छात्राओं को E उपवास  रखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और उन्हें सप्ताह में एक दिन मोबाइल और इलेक्ट्रोनिक गेजेट्स को अपने से दूर रखने की शपथ दिलाई जा रही है। आज के आधुनिक युग में छात्रों में खेलकूद ,व्यायाम,जैसी एवं ज्ञानवर्धक कहानी का अभाव है बही मोबाइल का उठने से लेकर सोने तक बुखार रहता है । इससे  बुराई से निपटने के एसडीएम ने छात्र छात्राओं को मोबाइल के अच्छे -बुरे प्रभाव बताए,बही 10 हजार छात्रों को ई उपवास शपथ दिलाई जिसमे सप्ताह में एक दिन मोबाइल का उपयोग न कर ई उपवास की शपथ दिलाई ।

न्यूज़ सोर्स : Icn