India city news.com
(राजकिशोर सोनी)
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो होली के अवसर पर श्री हरि वृद्ध आश्रम विदिशा में बुज़ुर्गों का आशीर्वाद लेने और उन्हें भोजन कराने पहुँचे,
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बुज़ुर्गों की सेवा हमारा धर्म और हमारी संस्कृति है ,इस वृद्ध आश्रम में न केवल निस्वार्थ भाव से से हो रही है बल्कि निरपेक्ष भाव से बुजुर्गो की सेवा हो रही है ।,बुज़ुर्ग अनुभवों की खान होते हैं ,,ओर हम सबको उनसे दिशा और मार्गदर्शन लेते रहना चाहिए ,,,,तभी हम जीवन के सभी संभावित क्षेत्रों में विजय प्राप्त कर सकते हैं ,,,,,बुज़ुर्गों का दिल दुखा कर आज तक कोई उपलब्धि पर नही पहुंच सका है ,,,,,उन्होंने श्री हरि वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों से भेंट की ओर यहां उनके स्वस्थ और प्रसन्नचित्त चेहरे देख कर बहुत आश्वस्त ओर प्रसन्न हुए ,,,श्री हरि वृद्ध आश्रम की बेहतरीन साफ सफाई सुंदरता,, और अत्याधुनिक सुख सुविधाओ की व्यवस्था देखकर कर उन्होंने कहा कि ये आश्रम मध्य प्रदेश का एक आदर्श आश्रम के रूप में स्थापित हो गया है ,,,,
इस अवसर पर उन्हें श्री हरि वृद्ध आश्रम प्रबंधन समिति ने शाल श्रीफल सम्मान पत्र ओर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया ,,,,,
इस अवसर पर आश्रम अध्यक्ष श्रीमति इन्दिरा शर्मा ने कहा कि प्रियंक कानूनगो युवा समाज के गौरव हैं ,,,,उन्होंने राष्ट्रीय मानचित्र पर विदिशा शहर की पहचान बनाई है ,,,,उन्होंने आज बच्चों के कल्याण ,,,,संरक्षण और सुरक्षा के लिए भारत सरकार की योजनाओं का जमीनी मूल्यांकन बढ़ाया है ,,,,,ओर इस दिशा में जमीनी स्तर से अपने कार्यक्रमो को लागू कर आज विदिशा ही नही इस देश का नाम रोशन किया है ,,,,,
कार्यक्रम का संचालन आश्रम संचालक वेद प्रकाश ने किया ,,,,ओर प्रियंक कानूनगो के यहां पधारने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया ,,,,,इस अवसर पर मुक्तिधान सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे, लायन राजकुमार सर्राफ, , सुरेश मोतियानी, हिन्दू उत्सव समिति के संजीव शर्मा लायनेस ऋतु देवलिया रूपेश नेमा, विष्णु नामदेव, रोटेरियन चन्द्र मोहन अग्रवाल, कायस्थ समाज से विमलेश सक्सेना,लें शाश्वत शर्मा ,सहित नगर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

न्यूज़ सोर्स : Vidisha