रायसेन जिले में अवैध शराब की घर घर हो रही डिलेवरी से छात्र युवा भी चपेट में
(बेगमगंज से शरद शर्मा की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट)
India city news.com
रायसेन जिले के बेगमगंज नगर के सैकड़ों युवाओं ने आज बेगमगंज एसडीएम अभिषेक चौरसिया एवं थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन को एक ज्ञापन दिया है ज्ञापन में मांग की है कि नगर में प्रत्येक वार्ड में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है और अवैध शराब घर घर डिलीवरी होने से छात्र युवा शराब के नशे के आदी बन रहे हैं अवैध कारोबारियों पर कानूनी शिकंजा कसने की ज्ञापन में मांग की गई है ज्ञापन मैं उल्लेख किया गया है कि  बेगमगंज नगर के प्रत्येक वार्ड में अवैध शराब के कारोबारी सक्रिय होकर फोन पर घर-घर डिलीवरी के माध्यम से अवैध शराब परोस रहे हैं यहां तक की इन अवैध कारोबारियों की गिरफ्त में नाबालिक छात्रों को चंद पैसों के लालच में इस कारोबार मैं शामिल किया जा रहा है। जिसके चलते नाबालिक बच्चों में भी अवैध शराब के विक्रय के साथ-साथ शराब जैसे नशे के आदी हो रहे हैं और आए दिन छोटे बच्चों में विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है जिससे कई परिवार के बच्चे नशा का सेवन कर रहे है। आपको ज्ञात है कि पूर्व में भी शराब के कारोबार और नशाखोरी के चलते कई मामले सामने आए हैं इन अवैध शराब के कारोबारियों द्वारा दूसरी जगह से शराब लेकर आते हैं और वार्ड मोहल्लों में फ़ोन पर आसानी से शराब उपलब्ध करा देते हैं जिसके चलते युवा आसानी से शराब मिलने के चलते शराब के नशे के आदी हो गए हैं। इससे पूर्व भी बेगमगंज पुलिस द्वारा एक कार मैं भारी मात्रा मैं अवैध शराब पकड़ी थी। अवैध शराब के मुख्य कारोबारी बच जाते हैं ओर गरीब तबके के बच्चों को पैसों के लालच में फसा देते हैं। जिससे उनका भविष्य अंधकारमय होकर अपराध की ओर बढ़ रहा है। ज्ञापन में अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगों के नाम भी दिए गए है।

न्यूज़ सोर्स : Begumganj