Indiacitynews.com
(राजकिशोर सोनी)
शिवराज सिंह और उमा भारती के बीच पड़ी संबंधों की खटास को अब पूर्व मंत्री रामपाल सिंह खत्म करायेंगें,बेगमगंज में 17 अप्रेल को एक साथ दोनो को मंच पर लाने की तैयारी में पूर्व मंत्री रामपाल सिंह जुटे हुए हैं। रामपाल सिंह 17 अप्रेल को बेगमगंज में रानी अवंतिका बाई की विशालकाय मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम कर रहे हैं। इसके साथ ही एक विशाल जनसभा भी होगी। जिसमें शिवराज सिंह और उमा भारती एक ही मंच से भाषण देंगे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व फायर ब्रांड मुख्यमंत्री उमा भारती के बीच शराव बंदी को लेकर हुआ अबोला ज़ग जाहिर है। जिसे मध्यप्रदेश की राजनीति एवं 2023 के आम चुनाव में मध्यप्रदेश में उमाभारती के प्रभाव बाले कुछ क्षेत्रों में भाजपा को नुकसान के तौर पर भी देखा जा रहा है। मध्यप्रदेश में कई राजनीतिक कारणों के चलते उमा भारतीअक्सर शिव सरकार पर हमले करती रही हैं। हालांकि अभी अभी सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों को उठाने के माध्यम से शिव सरकार पर हमले और तेज कर दिए। और शिवराज सिंह ने साथ उमाभारती के बीच दूरी बना ली। जिसे उमाभारती ने सोशल मीडिया पर शिबराज का उनसे अबोला करार दे दिया। इसी बीच रायसेन में पंडित प्रदीप मिश्रा ने रायसेन में हो रही शिव महापुराण कथा के बीच में व्यास पीठ से रायसेन किले पर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे ताले को खोलने को लेकर एक बयान के माध्यम से शिव सरकार पर हमला कर दिया। जिस पर तुरंत उमाभारती ने बयान दिया कि सोमवार 11 अप्रेल को किले पर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में शिव अभिषेक करेंगीं। हालांकि पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा व्यास पीठ से शिव सरकार पर किया गया यह सोचा समझा हमला नहीं था । लेकिन राजनीति के पंडितों ने इसे हाथों हाथ लिया और शिव सरकार को घेरने शुरू कर दिया। जबकि इस मामले का हल शिवराज सिंह के पास नहीं है। यह केंद्रीय पुरातत्व विभाग के कंट्रोल की बात है। शायद यह पंडित प्रदीप मिश्रा जी को भी प्रारंभिक रूप से संज्ञान में नही रही होगी। इसलिए यह बात उनके द्वारा व्यास पीठ से कही गई है। उमा भारती का रायसेन का दौरा होता उसके पहले ही ओरछा में हुए शिव उमा के एक मंच पर मिलन से उमाभारती का मन कुछ नरम पड़ गया ।औयर उन्होंने यहां बिना तीखे तेवर दिखाए मंदिर के ताले खोलने की जिद न करते हुए बाहर से ही जल चढ़ाकर संतुष्टि कर ली। हालांकि उन्होंने ताला खोलने तक अन्न ग्रहण न करने की बात जरूर कही है।

न्यूज़ सोर्स : Icn