भगवान शिव की बारात में किन्नरों ने किया नृत्य इनके साथ लोग भी नाचे
(सत्येंद्र जोशी की रिपोर्ट )
India city news.com
रायसेन शहर में आज महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव की बारात जब निकल रही थी उस समय न्यू बस स्टैंड पर किन्नरों ने स्टाल लगाया हुआ था। इस अवसर पर करीब 1 दर्जन से अधिक उपस्थित किन्नर भगवान शिव की बारात को देखने के लिए लालायित थे जब शिव बारात इनके सामने पहुंची तो उन्होंने खूब नृत्य कर नोटों की वर्षा की। इस नजारा देखने के लिए हिंदू उत्सव समिति के जिला अध्यक्ष पति राम प्रजापति, पूर्व अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष शिवराज सिंह, कन्हैया सूरमा, राजू महेश्वरी, बबलू ठाकुर, रामू खत्री, सत्येंद्र जोशी के अलावा सैकड़ों लोग भगवान शिव की बारात में फूलों की वर्षा करते देखे गए।
बारात की खुशी हर एक के जुबां पर थी इसीलिए तो लोग फोटो खिंचा रहे थे...
शिव बारात में आज जहां लोगों में खासा उत्साह देखा गया वहीं शिव बारात मैं उस समय चार चांद लग गए जब आज के बदलते परिवेश में हर एक के हाथ में मोबाइल था तो क्यों ना लोग फोटो और सेल्फी ले किसी का आनंद आज हर एक ने उठाया और खुशी का इजहार किया