India city news.com

रायसेन, 20 मार्च 2022
सिलवानी जनपद के ग्राम चैनपुर में आज दिनांक 20 मार्च को कलेक्टर श्री अरविंद कुमार दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल, डीएफओ श्री अजय पाण्डेय तथा जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा की उपस्थिति में  लोक कल्याण शिविर तथा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उनका निराकरण किया। साथ ही ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।


शिविर में लोगों की समस्याओं के निराकरण के साथ ही 44 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और 21 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की कार्यवाही की गई। इनके अलावा 5 पेंशन संबंधी आवेदनों और 2 पीएचई विभाग से जुड़े आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर में कलेक्टर श्री दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री शहवाल, डीफ़ओ श्री पांडेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए समझाया कि प्रशासन सबके साथ है। दोषियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है, किसी को भी भयभीत होने की ज़रूरत नहीं है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिलवानी अनुविभागीय अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

कल 21 मार्च को सिलवानी विकासखण्ड के ग्राम पोनार में लोक कल्याण शिविर आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सिलवानी जनपद के ग्राम खमरिया  में 18 मार्च की रात्रि को हुए विवाद में चैनपुर ग्राम के 9 लोग घायाल हुए थे,  जिनका इलाज चल रहा है।जिला जनसंपर्क कार्यालय रायसेन
समाचार

 

कलेक्टर, एसपी की उपस्थिति में चैनपुर में लोक कल्याण शिविर आयोजित

 

रायसेन, 20 मार्च 2022
सिलवानी जनपद के ग्राम चैनपुर में आज दिनांक 20 मार्च को कलेक्टर श्री अरविंद कुमार दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल, डीएफओ श्री अजय पाण्डेय तथा जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा की उपस्थिति में  लोक कल्याण शिविर तथा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उनका निराकरण किया। साथ ही ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।


शिविर में लोगों की समस्याओं के निराकरण के साथ ही 44 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और 21 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की कार्यवाही की गई। इनके अलावा 5 पेंशन संबंधी आवेदनों और 2 पीएचई विभाग से जुड़े आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर में कलेक्टर श्री दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री शहवाल, डीफ़ओ श्री पांडेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए समझाया कि प्रशासन सबके साथ है। दोषियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है, किसी को भी भयभीत होने की ज़रूरत नहीं है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिलवानी अनुविभागीय अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

कल 21 मार्च को सिलवानी विकासखण्ड के ग्राम पोनार में लोक कल्याण शिविर आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सिलवानी जनपद के ग्राम खमरिया  में 18 मार्च की रात्रि को हुए विवाद में चैनपुर ग्राम के 9 लोग घायल हुए थे,  जिनका इलाज चल रहा है।

न्यूज़ सोर्स : Pro