सिलबानी नगर परिषद ने किया जन समस्या निवारण व स्वच्छता अभियान शिविर का आगाज,22 फरवरी तक किए जाएगें सभी वार्डो में शिविर आयोजित

(सिलवानी से शिवम नामदेव की रिपोर्ट)
India city news.com
लोगो की समस्याओ का निराकरण किए जाने व स्वच्छता अभियान केा लेकर नगर के प्रत्येक वार्ड में नगर परिषद के द्वारा षिविर का आयोजन किया जा रहा हैं इसी कडी में वार्ड नबर एक में षिविर आयोजित किया गया।
सीएमओ रितु मेहरा ने बताया कि नगर को स्वच्छ बनाने की लगातार कवायद की जा रही है। ताकि पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की कल्पना को आम जनता के सहयोग से साकार किया जा सके। इसी कड़ी में वार्ड नंबर एक में शिविर का आयोजन किया गया । यहां पर मौजूदह वासियों को स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जागरुक किया गयां तथा उनकी समस्याओ ंको भी सुना गया । रहवासियों के द्वारा बिजली, सफाई आदि की समस्याओं से अवगत कराया गया । उक्त शिविरो का आयोजन 22 फरवरी तक सभी वार्डो में ंकिया जाएगा। इस मौके पर मुकेश नामदेव, देवेंद्र रघुवंशी, निखलेश राय, धमेंद्र गुप्ता, चंद्रभान कलोसिया आदि मौजूद रहे।

न्यूज़ सोर्स : Shivam