सरकारी जमीन पर बने चबूतरे को सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा बिना सूचना दिए तोड़ने को लेकर शिवसेना ने संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
सरकारी जमीन पर बने चबूतरे को बिना सूचना दिए तोड़ने को लेकर शिवसेना ने संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
India city news.com
रायसेन जिला मुख्यालय पर सांची मार्ग पर जिला चिकित्सालय के सामने एवं वन विभाग वन रेंज कार्यालय के पास लगभग 40 से 50 वर्ष पुराना चबूतरा शहर में चल रहे फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के ठेकेदार द्वारा बिना सूचना के तोड़ने को लेकर शिवसेना ने संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उनका आरोप है कि चबूतरे को तोड़कर बड़े ही बेढंग स्वरूप में छोड़ दिया गया है। इसकी मरम्मत भी नही की गई। शिवसेना ने सड़क ठेकेदार पर वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञापन में लिखा है कि की जबकि हम सभी यह जानते हैं कि उक्त चबूतरा शासन की भूमि में है शासन उक्त भूमि को अपने अधीनस्थ ले सकता है और शासन स्वतंत्र है और हमें कोई आपत्ति नहीं है उक्त चबूतरा यदि शहर के विकास कार्य सड़क निर्माण में आ रहा था तो निश्चित ही हमें कोई आपत्ति नहीं है ।आप आधे चबूतरे की अपेक्षा पूरा चबूतरा ही शहर विकास के इस्तेमाल में ले सकते हैं किंतु हमें आपत्ति इस बात पर है कि उक्त चबूतरा बिना जानकारी में लाएं तोड़ दिया गयाऔर चबूतरे को तोड़ने के बाद उसे बड़े बेढंग स्वरूप में छोड़ दिया गया।