सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि में सराहनीय योगदान हेतु कलेक्टर सम्मानित
राज्यपाल की ओर से कलेक्टर को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सौंपा प्रशंसा पत्र
India city news.com

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि में जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक राशि एकत्रित कर सराहनीय देने के लिए महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल द्वारा कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे को प्रशंसा पत्र और शील्ड प्रदान किया गया है। महामहिम राज्यपाल की ओर से यह प्रशंसा पत्र और शील्ड कलेक्टर श्री दुबे को, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सूबेदार श्री भानू प्रताप सिंह द्वारा सौंपा गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दुबे ने सभी अधिकारियों, आमजन से सैनिक कल्याण बोर्ड निधि में उदारतापूर्वक आर्थिक सहयोग करने करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिक बहुत ही कठिन परिस्थितियों तथा मुश्किल क्षणों में हर समय देश की सीमा की रक्षा करते हैं एवं भारत की अर्थव्यवस्था तथा भव्यता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। सैनिक अपनी अमूल्य सेवाओं के द्वारा बाढ़, भूकंप, तूफान तथा प्राकृतिक विपदाओं के समय देश की सहायता करते हैं। हम भी भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि में उदारतापूर्वक आर्थिक सहयोग देकर सेना की त्याग और सेवा की उत्कृष्ट परम्परा के सहयोगी बनने के लिए गौरव का अनुभव कर सकते हैं। इस अवसर पर डीएफओ श्री अजय कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

विगत तीन वर्षो में निर्धारित लक्ष्य से अधिक राशि जमा कराई गई

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि में एकत्रित राशि शहीद सैनिकों के आश्रितों एवं दिव्यांग तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए चल रही कल्याणकारी योजनाओं के संचालन में उपयोग होती है। झण्डा दिवस निधि में दान की गई राशि आयकर अधिनियम-1961 की धारा-297 (2)(क) के अन्तर्गत आयकर से मुक्त है। उल्लेखनीय है कि रायसेन जिले द्वारा विगत तीन वर्षो वर्ष 2019 से 2021 तक लगातार निर्धारित लक्ष्य से अधिक राशि सैनिक कल्याण बोर्ड में जमा कराई गई है। वर्ष 2019 हेतु निर्धारित लक्ष्य 531000 रू के विरूद्ध 536000 रू, वर्ष 2020 हेतु निर्धारित लक्ष्य 585000 रू के विरूद्ध 590000 रू तथा वर्ष 2021 हेतु निर्धारित लक्ष्य 585000 के विरूद्ध 590000 रू की राशि राशि सैनिक कल्याण बोर्ड में जमा कराई गई है। वर्ष 2022 हेतु भी सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि हेतु राशि संकलन किया जा रहा है। यह राशि कलेक्टर कार्यालय रायसेन में स्थापित सीसीबी की बैंक ब्रांच में संधारित खाता क्रमांक 165003040798 में राशि जमा कराई जा सकती है।

न्यूज़ सोर्स : Pr