किक्रेट प्रतियोगिता का समापन,केंद्र व प्रदेश सरकार खिलाडियो को बढ़ावा देने दे रही है अनेक सुविधाएं
किक्रेट प्रतियोगिता का समापन,केंद्र व प्रदेश सरकार खिलाडियो को बढ़ावा देने दे रही है अनेक सुविधाएं।
(सिलवानीसे शिवम नामदेव की रिपोर्ट)
India city news.com
खेल मैदान पर खेली जा रही सिलवानी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मुकाबले के विजेता व उप विजेता टीम को भाजपा युवा नेता दुर्गेश प्रताप सिंह राजपूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला व पूर्व नप अध्यक्ष मुकेश राय के द्वारा शील्ड व घोषित राशि देकर पुरुष्कृत किया गया। तथा आगामी दिनो मे ंआयोजित होने वाली प्रतियोगिताओ ंमें बेहतर प्रदर्शन किए जाने की शुभ कामनाएं दी।
पुरुष्कार वितरण समारोह को भाजपा युवा नेता दुर्गेश प्रताप सिंह राजपूत व भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला ने संबोधित किया । उन्होने अपने सबोंधन में बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकर खेलो को बढ़ावा देने व खिलाडिय़ो को मंच प्रदान किए जाने को लेकर अनेंक योजनाओं का संचालन कर रही है। सुविधाए प्राप्त होते ही खिलाड़ी गावों से निकलकर राष्ट्रीय स्तर तक बेहतर प्रदर्षन कर पुरुष्कार प्राप्त कर रहे है।
प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला ओमश्री इवेंट व मिलन किंग हार्डवेयर के बीच खेला गया। जिसमें पहले खेलते हुए ओमश्री इवेंट ने 16 ओवर में 89 रन बनाकर मिलन किंग हार्डवेयर को 80 रन बना कर मैचं जीतने की चुनौती दी। लेकिन मिलन किंग हार्डवेयर की पूरी टीम 66 रन ही बना सकी। इस तरह ओमश्री इवेंट नें फायनल मुकाबला 23 रनो से जीत लिया। फायनल मुकाबले में बेहतर प्रदर्षन करने पर वसीम खान केा मैन ऑफ द मैंच के खिताव सें नवाजा गया। जवकि मैन ऑफ दी सीरीज शाहरुख को दी गई। प्रतियोगिता के विजेता टीम को ट्राफी व प्रथम पुरुष्कार की राशि 41 हजार तथा द्वितीय विजेता को ट्राफी तथा 20 हजार की राशि अतिथियों के द्वारा देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर इमरान खान,मिलन जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजू बनारसी, मोहम्मद तारिक, प्रदीप कुशवाहा, रामकुमार रघुवंशी, जावेद, असलम, राकेश राय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद तारिक के द्वारा किया गया । फायनल मुकाबले के प्रारंभ में तहसीलदार संजय नागवंषी तथा एसडीओपी प्रेम नारायण गोयल ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया ।