नगर परिषद अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल सामग्री वितरित की
Indiacitynews.com
सांची,,,, आज नगर के वार्ड नं 13 में पहुंच कर नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम अहिरवार ने बाली बाल खिलाड़ियों का परिचय लिया खिलाड़ियों का उत्साह वर्जन भी किया तथा खेलों को प्रोत्साहित करने वालों की प्रशंसा भी की इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खिलाड़ियों के समान में कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर खेलों को प्रोत्साहित करने वालों का सम्मान किया गया एवं खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया । तथा कहा खेल जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है इसमें खिलाड़ियों को आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए आज खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों ने नगर सहित जिला प्रदेश देश का नाम रोशन किया है अनेक खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय खेल खेलते हुए विभिन्न पदको से नगर को सम्मान दिलाया । मैं सभी विजेताओं को बधाई देता हूं । इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्री रेवाराम ने खिलाड़ियों में खेल सामग्री भी वितरित की । इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सुनील जैन आशिष मीना मंडल उपाध्यक्ष साँची संग्राम यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।