सब्जी के दाम तेजी से बढ़े:दो दिन में दोगुना बढ़े देशी खीरा के दाम
India city news.com
रायसेन।गर्मी बढ़ने से फलों और सब्जी के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। बाजार में ककड़ी खीरा के दाम दो दिन में दोगुना तक बढ़ गए हैं। दो दिन पहले देशी खीरा बाजार में 20 रुपए किलाे बिक रहा था, वही दो दिन बाद शुक्रवार को दोगुना बढ़कर 40 रुपए प्रति किलो बिका।
इस संबंध में सब्जी विक्रेता पार्वती बाई ने रैकवार ,लाल सिंह कुशवाह भइयन पंथी बताया कि हम बाजार मंडी से खरीदारी करते हैं। मंडी में हमें जिस रेट पर मिलेगी हम ग्राहकों को भी उसी हिसाब से देंगे। सब्जी मंडी में हमें देशी खीरा बढ़े दामों पर मिला, इसलिए हमारी भी मजबूरी महंगा देने की है।
वहीं फिलहाल अभी तेज गर्मी के साथ शादी विवाह का सीजन चल रहा है। गर्मी के मौसम और रमजान महीने में ककड़ी खीरा डिमांड अधिक होने व आपूर्ति न होने के कारण भी दाम बढ़ने की बात कही जा रही है।
न्यूज़ सोर्स : Icn