MPEB के 14 अधिकारी सस्पेंड ,MD जीएस मिश्रा की कार्यबाही,विदिशा एवं रायसेन में कॉलोनियों के विद्युतीकरण में अनियमितता
Indiacitynews.com
मध्यप्रदेश बिजली कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने 14 अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।इन्हें  मंगलवार को सस्पेंड कर दिया गया। इन पर  रायसेन एवं विदिशा में कुछ निजी कालोनियों को बिजली कंपनी की सामग्री की अवैध रूप से मदद करने का आरोप भी है। उल्लेखनीय है कि विदिशा गंजबासौदा के रहने वाले जफर कुरैशी एवं रायसेन में उसके भाई जुबेर कुरेशी पर बिजली कंपनी और पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच लगातार चल रही है।
विदिशा एवं रायसेन में कॉलोनियों के विद्युतीकरण में अनियमितता और लापरवाही बरतने के आरोप में बिजली कंपनी के अधिकारियों पर गाज गिरी है।
विदिशा वृत्त के तत्कालीन महाप्रबंधक वीके बघेल, उपमहाप्रबंधक बीएस कुशवाह, रामपाल सिरसाटे, एनडी स्वर्णकार, प्रबंधक राहुल ठाकुर, कैलाश चौधरी, शशांक शेखर पांडेय, सहायक प्रबंधक संजय पौराणिक, खुशाल कुमार अहिरवार एवं लाइन परिचारक अवध प्रसाद धाकड़, आपरेटर रघुवीर सिंह राजपूत को बर्खास्त कर दिया है। रायसेन वृत्त के उपमहाप्रबंधक एसके गुप्ता, जीएल सिंह, कमलकांत सिंह (पूर्व से निलंबित), प्रबंधक मिर्जा जावेद बैग व सहायक प्रबंधक आदित्य प्रताप सिंह सहित 14 अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। उल्लेखनीय है कि फर्जीवाड़े की जांच के लिए गठित टीम में निलंवित किये गए महाप्रबंधक वीके बघेल भी शामिल थे।

 

न्यूज़ सोर्स : Mpeb