CM ने पत्रकारों को अर्धनग्न कर मारपीट मामले में लिया एक्शन,TI लाइन हाजिर,IG रीवा ने किया ट्वीट
India city news.com
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत एक्शन लेते हुए सीधी के टीआई को लाइन हाजिर कर दिया है।
आरोप है कि पत्रकारों के साथ
सीधी जिले के भाजपा विधायक के खिलाफ खबर चलाने बाले पत्रकारों के साथ स्थानीय पुलिस ने अभद्रता की थी।
(TI नही दे पाए सबालें के जबाब)
आरोप है कि भाजपा विधायक के खिलाफ दिखाई हुई खबर को BJP विधायक हजम नहीं कर पाए थे ।अपने पद का दुरुपयोग करते हुए थाने में अपने रसूख के चलते पुलिस वालों से पत्रकारों के साथ अभद्रता कराई थी।
(IG ने ट्वीट कर दी जानकारी)
उल्लेखनीय है कि सीधी पुलिस ने पत्रकारों का ये हाल BJP विधायक के खिलाफ़ ख़बर लिखने पर किया है। तथा FIR भी दर्ज़ की है।सीधी जिले की पुलिस ने पत्रकारों को थाने में बुलाकर अर्धनग्न अवस्था में खड़ा कर दिया ।इनमें से ज्यादातर यूट्यूब चैनल चलाते हैं।इनमें कुछ रंगकर्मी भी हैं।
सबसे बाएं दाढ़ी वाले हैं कनिष्क तिवारी। कनिष्क बघेली में अपने यूट्यूब चैनल पर खबरें चलाते हैं।उनके चैनल के सवा लाख सब्सक्राइबर हैं।
बताया गया है कि इन पत्रकारों ने स्थानीय भाजपा विधायक के खिलाफ ख़बरें चलाई थीं जिससे वे नाराज़ थे। उनके कहने पर सीधी पुलिस ने कनिष्क और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस का कहना है कि ये लोग फर्जी आईडी से भाजपा सरकार और विधायकों के खिलाफ लिखते और ख़बरें दिखाते हैं।