Indiacitynews.com
(राजकिशोर सोनी)
रायसेन जिले में आज से 12 से 14 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत स्थानीय सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल रायसेन से कलेक्टर अरविंद दुबे ने शुरू की। इस अवसर पर बच्चों को टीकाकरण किया गया।बच्चों का कहना है कि उन्हें टीका से कोई डर नहीं लग रहा है बल्कि यह तो सुरक्षा कबच है। यशी राठौर का कहना है कि टीका लगवाने में कोई डर नहीं है। सबको लगवाना चाहिए।अरविंद दुबे कलेक्टर रायसेन ने बताया कि पूरे जिले में स्कूलों में केम्प लगाकर टीकाकरण कराया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खत्री सिविल सर्जन डॉ ए के शर्मा प्राचार्य कान्वेंट स्कूल सिस्टर अर्चना सहित अधिकारी मौजूद थे 

न्यूज़ सोर्स : Icn