(राजकिशोर सोनी)
India city news.com
रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम रमपुरा कला में आज रात एक तेंदुआ छोटेलाल कुशवाहा के घर में घुस गया। जिससे छोटे लाल कुशवाहा के परिजनो सहित पूरे गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तुरंत वन अधिकारियों को दी। वन अमला कुछ देर बाद मौके पर पहुंचा और तेंदुआ का रेस्क्यू शुरू किया। रात साढ़े 10 बजे तक तेंदुआ छोटेलाल के घर में ही था। घर के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए थे। रेंजर रजनीश शुक्ला ने बताया कि तेंदुआ रमपुरा गांव के एक घर के अंदर है, तेंदुआ और ग्रामीण पूरी तरह से सुरक्षित हैं। भीड़ कम होने के बाद तेंदुए को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर भेज दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जिले के जंगलों में तेंदुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है। लेकिन जंगलों में तेंदुओं के लिए पानी के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से अकसर से जानवर गांवों की ओर रुख करते हैं। जहां पालतू पशुओं का शिकार भी करते हैं। यह पहला मौका नहीं जब तेंदुआ किसी गांव में घुसा हो, इससे पहले भी कई बार गैरतगंज, बाड़ी, बेगमगंज क्षेत्र में तेंदुआ गांवों में घुस चुके हैं। पानी की तलाश में खेतों में आते रहते हैं। जिले के दो अभयारण्य सिंघोरी और रातापानी के अलावा सामान्य वन क्षेत्र में तेंदुओं की संख्या बढऩा जिले की उपलब्धि तो है, लेकिन इनकी सुरक्षा नहीं कर पाना वन विभाग की असफलता भी है। जंगल में पानी के व्यापक इंतजाम नहीं किए गए हैं। लकड़ी तस्कर लगातार जंगल काट रहे हैं, जिससे जंगली जानवर गांवों की तरफ आते हैं।

न्यूज़ सोर्स : Forest