India city news.com
(राजकिशोर सोनी)
बाल अधिकार और कानूनी प्रक्रिया को जानने के लिए साँची के पुलिस थाना का युवा समूह ने भ्रमण किया। पिछले कुछ महीनों से इक्वेशन्स के द्वारा पर्यटन स्थल साँची में बाल सुरक्षा औऱ अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए कार्य किया जा रहा है जिसमे बाल समूह, युवा समूह और समुदाय समूह बना के उनको जागरूक किया जा रहा और वे अब खुलकर अपनी बात रखने लगे है। इसी प्रक्रिया को निरंतर जारी रखते हुए साँची पुलिस थाना के थाना प्रभारी श्री मांगीलाल भाटी की सक्रियता से इक्वेशन्स से सूरजभान सिंह ठाकुर के द्वारा बनाये गए युवा समूह का थाना भ्रमण कराया गया। जिसमें 'चाइल्ड अवेर्नेस क्लब के युवा समूह ने महिला डेस्क, चाइल्ड हेल्प डेस्क ओर लॉकअप देखा। थाना प्रभारी श्री मांगीलाल भाटी ने पुलिस की कार्य प्रक्रिया को समझ्ते हुए बताया थाने में आये सभी मामलों की जांच सक्रियता से जाती है। युवा समूह को निडर होने को कहा और बताया कि उनकी समस्या के लिए पुलिस उनके साथ है। हेड कॉस्टेबल चेतन कुमार ने युवा समूह को थाना भ्रमण कराया। थाना भ्रमण के सहयोगी इक्वेशन्स की वॉलेंटियर मीनाक्षी ठाकुर, सोनम ठाकुर और कजल रहे।

न्यूज़ सोर्स : Police