कार ट्राली में घुसी एक्सीडेंट में रिटायर TI राजपूत की मौत

एक्सीडेंट में TI सरदार सिंह की मौत
Indiacitynews.com
रायसेन जिले के देवरी नेशनल हाईवे 45 अलीवाड़ा मोड़ के पास तेंदूखेड़ा से भोपाल जा रहे रिटायर TI सरदार सिंह राजपूत (65) की कार रेत से भरी ट्रॉली में जा घुसी, जिससे उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक अलीवाड़ा की ओर से ट्रैक्टर आ रहा था। सरदार सिंह राजपूत जबलपुर से भोपाल की ओर जा रहे थे। अलीवाड़ा मोड़ पर कार ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण की कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार चला रहे सरदार सिंह राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई।
देवरी थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने उन्हें पीएम के लिए उदयपुरा भेजा
न्यूज़ सोर्स : Icn