उमा भारती का अन्न त्याग उनके स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक
उमा भारती का अन्न त्याग स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक, उमा ने कहा ताला खुलवा कर मुझे अन्न खिलाइए, कोरोना के वाद से दवाई ज्यादा खाना होती है ,फलाहार स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं
India city news.com
(राजकिशोर सोनी)
रायसेन स्थित किले पर स्थित शिव मंदिर का ताला खुलवा कर मुझे अन्न खिलाइए अभी फलाहार तो कर रही हूं लेकिन दवाई के कारण फलाहार स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है यह बात मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज मंत्री प्रभुराम चौधरी bjp सांसद रमाकांत भार्गव एवं विधायक रामपाल सिंह से कही। उमा भारती रायसेन के बेगमगंज में एक निजी कार्यक्रम मैं पहुंची वही उन्होंने रायसेन किले पर स्थित सोमेश्वर मंदिर के ताला खुलने को लेकर कहा की ताला खुलवाने की जिम्मेदारी यहां के सांसद रमाकांत भार्गव, मंत्री प्रभुराम चौधरी, विधायक रामपाल सिंह को दी है। केंद्रीय पुरातत्व विभाग से बात करें ताला खोलने पर उनके नियम का पालन किया जाएगा, विधायक रामपाल सिंह से कहा कि मंदिर का ताला खुलवा कर मुझे अन्न खिलाइए अभी फलाहार तो कर रही हूं लेकिन दवाई के कारण फलाहार स्वस्थ के लिए ठीक नहीं है । उल्लेखनीय है कि पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा सोमेश्वरधाम मंदिर का ताला खोलने की अपील के वाद उमा भारती 11 अप्रेल को किले पर स्थित शिव मंदिर गईं थीं लेकिन पुरातत्व विभाग द्वारा मंदिर का ताला नहीं खोलने को लेकर अन्न त्याग दिया है।