(शिवलाल यादव की रिपोर्ट)
India city news.com
रायसेन जिला अस्पताल में कुप्रबंधन के चलते आएदिन स्वास्थ्य कर्मियों स्टाफ नर्सों और एम्बुलेंस चालकों की मनमानी लापरवाही के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं।इनकी मनमानी हठधर्मिता इस कदर बढ़ गई है कि मानवता तार-तार शर्मशार होने की घटनाएं जब तब उजागर होने लगी है। आलम यह है कि पिछले लगातार तीन दिनों से यह मामले हद से ज्यादा सामने आ चुके हैं।यह सरकारी जिला अस्पताल स्वास्थ्य मंत्री के प्रतिनिधित्व वाले गृह जिले में आता है।जब यहां हालात बेकाबू हैं तो प्रदेश के अन्य जिलों के हालत क्या होंगे।यह आसानी से आप जान सकते हैं।इन तमाम मानवता शर्मशार करने वाली घटनाओं के विरोध स्वरूप सोमवार को दोपहर नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिला अस्पताल का घेराव कर सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है हेल्थ केयर सेंटर की 108 के चालक और स्टाफ के लोगों द्वारा गैरतगंज अस्पताल से एक प्रसूता को जिला अस्पताल रायसेन के लिए रैफर किया गया था।रास्ते में ही एम्बुलेंस में उस महिला को गर्भपात हो गया था
।जिला अस्पताल पहुंचते ही रविवार की शाम 108 एम्बुलेंस क्रमांक एमपी15 जीए-0922 के चालक कर्मचारियों द्वारा उस महिला व उसके परिजनों को अपमानित करते हुए उनसे साफ सफाई और गाड़ी की धुलाई कराई।शनिवार को भी जिला अस्पताल के गेट के सामने एक स्टाफ नर्स द्वारा एक महिला से स्कूटी की सफाई कराई गई।जबकि खुद स्टाफ नर्स की स्कूटी नो पार्किंग में खड़ी थी।अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी इस तरह मानवता को शर्मसार करने वाली एक के बाद हो रही घटनाओं पर गंभीरता बरतने के जानबूझकर पर्दा डाले हुए हैं।इस संबंध में सीएएचओ डॉ खत्री,अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा का कहना है कि उक्त मामलों की बारीकी से जांच पड़ताल कराई जा रही है।बाद में दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।ज्ञापन सौंपने वालों में मनोज अग्रवाल, बाबू लाल चक्रवर्ती, वकील दौलत सेन दुर्गेश खरे, राजू माहेश्वरी, मलखान सिंह रावत, असलम खान, युवक कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा,वसीम पटेल आदि रहे।

न्यूज़ सोर्स : Dcc