रायसेन में सूदखोरों पर मामला दर्ज,10 रुपये सेंकड से बसूल रहे थे व्याज
Indiacitynews.com

फरियादी बंशीलाल पूर्वी पिता स्व. हरलाल पूर्वी उम्र 62 साल वार्ड नंबर 13 अशोक नगर रायसेन की रिपोर्ट पर डाँ जमाल एवं जमना कोरी निवासी रायसेन थाना कोतवाली रायसेन में अप. क्रं.- 10276/22 धारा 3/4 म.प्र. ऋणियो का संरक्षण अधि. के तहत मामला दर्ज किया गया है। TI श्री आशीष सप्रे ने बताया कि
आवेदक बंशीलाल पूर्वी पिता स्व. हरलाल पूर्वी उम्र 62 साल वार्ड नंबर 13 अशोक नगर रायसेन द्वारा प्रस्तुत आवेदनपत्र के मजमून से आरोपीगण डाक्टर जमाल तथा जमना कोरी के विरूद्ध अपराध धारा 3.4 म.प्र.ऋणियों का संर अधि. 1937 का पाये जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आवेदनपत्र निम्नानुसार है
प्रति श्रीमान थाना प्रभारी महोदय, थाना कोतवाली जिला रायसेन म.प्र. विषय डाक्टर जमाल तथा जमना कोरी द्वारा सूद मांगकर परेशान करने के विषय में। महोदय मै बंशीलाल पूर्वी पिता स्व. हरलाल पूर्वी उम्र 62 साल बार्ड नंबर 13 अशोक नगर रायसेन में रहता हूँ और हायर सेकेन्डरी स्कूल इंटखेड़ी सुल्तानपुर के प्रधानाध्यापक पद से रिटायर हुआ हूँ। वर्ष 2019 में मुझे पैसों की आवश्यकता थी तो मैंने भगवानदास वर्मा से इस बारे में बात की थी। भगवान दास बर्मा भी शिक्षा विभाग में हमारे साथ थे इसलिये हमारी मित्रता थी। भगवानदास ने मुझसे कहा कि मेरे पास तो पैसे नहीं हैं। फिर भगवानदास के साथ मैं डाक्टर जमाल से मिला और डाक्टर जमाल से 10 रुपये प्रति सैकड़ा ब्याज दर से 3,50,000/-रू, (तीन लाख पचास हजार रुपये उधार लिए थे जिसके बदले में डाक्टर जमाल ने एसबीआई बैंक के 6 चेक मुझसे लिए थे। में 35,000/ रू प्रति माह-व्याज के रूप में डाक्टर जमाल को देता था। करीबन एक वर्ष बाद वर्ष 2020 में डाक्टर जमाल मुझ पर अपने पैसे ब्याज सहित वापस करने का दबाव बनाने लगा जिसके कारण मैंने भगवानदास बर्मा जी के साथ जाकर जमना कोरी से 8 रुपये प्रति सैकड़ा ब्याज दर से 5,00,000/- रू. (पाँच लाख रुपये) उधार लिया जिसके ब्याज का --40,000/-रु. प्रति माह में जमना कोरी को दे रहा हूँ। जमना कोरी ने मुझसे एसबीआई बैंक के 12 कोरे चेक ले लिये थे जो जमना कोरी के पास है। में अभी तक कुल 8,55,000/-रु. (आठ लाख पचपन हजार रुपये) ब्याज सहित डाक्टर जमाल को दे चुका हूँ अपने चेक वापस मांगने पर डाक्टर जमाल मुझसे 6 लाख रुपये और मांग रहा है। मैं जमना कोरी को भी अभी तक कुल 7.60,000/-रू. (सात लाख साठ हजार रुपये) ब्याज सहित दे चुका हूँ लेकिन वह भी मुझे मेरे चेक वापस नहीं कर रहा है और मुझसे 6 लाख रुपये और मांग रहा है। डॉक्टर जमाल तथा जमना कोरी दोनों मुझपर पैसे वापस करने का दबाव बना कर मुझे मानसिक तौर पर परेशान कर रहे हैं तथा बोल रहे हैं कि अपना मकान बेच कर हमारे पैसे दो। मैं इन दोनों को उनकी मूल रकम ब्याज सहित बापस कर चुका हूँ फिर भी ये दोनों मुझ पर ब्याज के लिये दबाव बना रहे हैं। इस बात की पूरी जानकारी उद्योग विभाग के के.के.कोरी तथा कन्या स्कूल के पुरूषोत्तम राठोरिया को भी है। मैं चाहता हूँ कि डाक्टर जमाल तथा जमना कोरी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये और मेरे चेक मुझे वापस दिलाए जाए। 

न्यूज़ सोर्स : Police