India city news.com
रायसेन।दक्षिणी अंडमान की ओर बने चक्रवात के असर से गुरुवार को भी आसमान में बादलों के बीच सूरज की लुका-छिपी चलती रही। इससे दिन का तापमान 42 डिग्री पर आकर स्थिर हो गया। इधर, नमी में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिनों बादलों की आवाजाही लगी रहेगी, लेकिन तापमान स्थिर रहेगा।
बुधवार की तरह गुरुवार को भी  सुबह मौसम पूरी तरह साफ रहा। तीखी धूप ने मौसम में और गर्मी बढ़ा दी। दोपहर बाद अचानक बादलों ने अपनी जगह आसमान में ले ली और धूप गायब हो गई। बादलों को इस लुका छिपी से तापमान स्थिर हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 2 ज्यादा रहा।जबकि न्यूनतम पारा 26 डिग्री सेल्सियस रहा।
कोल्डड्रिंक, लस्सी गन्ने जूस की बढ़ी डिमांड.....
बैशाख महीने में पड़ रही तेज गर्मी से राहत पाने के लिए गन्ने के रस, आइसक्रीम कुल्फी, लस्सी शिकंजी, नींबू रस कैरी पना मेंगोजूस और पुदीना जूस पीकर लोग गर्मी से राहत पा रहे हैं।

न्यूज़ सोर्स : Icn