शराब पर बबाल....कालेज के आस पास शराब का ठेका ना खोलें विद्यार्थी परिषद ने दी चेतावनी

India city news.com
(राजकिशोर सोनी)
ABVP जिला संयोजक शुभम उपाध्याय ने बताया है कि रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील में शासकीय कॉलेज पंडित दीनदयाल महाविद्यालय के सामने एक शराब का ठेका 3 दिन बाद खोल दिया जाएगा। जहां एक और हम सोमेश्वर धाम की पावन धरा पर रायसेन नगर को शिवपुराण द्वारा पवित्र करने का बीड़ा उठाया हुआ है वहीं दूसरी और यदि शराब का ठेका खुल गया तो रायसेन नगर की शिक्षा व्यवस्था विद्यार्थियों के हित के साथ खिलवाड़ होगा शिक्षा के मंदिर के आसपास इस प्रकार का कोई भी ठेका या दुकान होने से वहां के छात्र-छात्राओं पर दुष्प्रभाव पड़ेगा एवं वहां से छात्राएं निकल कर जब जाएंगे तो उनके साथ घटना दुर्घटना होने का खतरा बना रहेगा निवेदन है कि इस ठेके पर तुरंत बातचीत करते हुए वहां से हटा दिया जाए अन्यथा 24 घंटे बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे जिले भर में चक्का जाम करते हुआ आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी ।
रायसेन शहर में भी शासकीय कॉलेज के सामने मंगलवार को 12:00 बजे चक्का जाम रहेगा महोदय जी शहर के अंदर प्रदीप मिश्रा जी की भागवत कथा चल रही है हम लोग नहीं चाहते किसी प्रकार का माहौल खराब हो आपसे निवेदन है कि आप इस बात को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई करे हम लोग रायसेन में भी कल चक्काजाम करेंगे ।
कलेक्टर महोदय को दिये ज्ञापन में जिला सयोजक शुभम उपाध्याय, अस्वनि पटेल , गोलुनाथ योगी , शुभम बघेल ,अमर चौदरी , पंकज चौरसिया दीपेंद्र पटेल , सलोनी भदोरिया , वैशाली राय , नेना पंती, छाया चक्रवर्ती ,रोशनी , शिखा , मोना , प्रतिभा , इति बघेल , श्रद्धा पटेल ,मुस्कान , प्रिया यादव , सिम्मी ,ऋतु मालवीय , अंजलि सेन,शिखा राठौर, अंजलि मालवीय, आदि छात्र एवं छात्रा रहे।

न्यूज़ सोर्स : Abvp