Indiacitynews.com

रायसेन - आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही ।
बरेली में मारुति आलटो कार से 8 पेटी गोवा व्हिस्की मदिरा का अवैध परिवहन करते हुए 3 लोगों को मौक़े से किया गिरफ़्तार।
अवैध शराब कहाँ से लाए गई है इस संबंध में जाँच पड़ताल की जा रही है।
आबकारी वृत्त बरेली में एक ऑल्टो कार को उसमे अवैध रुप से परिवहन की जा रही 08 पेटियों में रखे 400 पाव गोवा व्हिस्की मदिरा के साथ तीन आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया जाकर उनके विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत् प्रकरण कायम कर आरोपियों को सक्षम न्यायालय रायसेन के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है l
आबकारी सहायक आयुक्त दीपम रायचुरा ने कहा ज़िले में किसी भी तरह से अवैध शराब परिवहन और विक्रय को नहीं किया जाएगा 
बर्दाश्त।

न्यूज़ सोर्स : Icn